The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Girlfriend loses luggage, deve...

एयरलाइंस को गुमा दिया गर्लफ्रेंड का सामान तो डेवलपर Boyfriend ने ट्रोलिंग के लिए वेबसाइट ही बना डाली

अब से ट्रेन और बस के अलावा फ्लाइट में भी सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार है. हवाई यात्रा के दौरान महिला का सामान गुम होने पर लोग कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
Symbolic Image of flight
फ्लाइट की सांकेतिक तस्वीर (फोटो/ Unsplash)
pic
अंजली पटेरिया
3 जुलाई 2024 (Published: 08:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम तो भैया हवाई जहाज से जाते हैं. बढ़िया दरवाजे पर जांच-पड़ताल होती है. सुरक्षा एक दम चौकस वाली रहती है. मजाल है कि कौनउ हमारी अटैची यहां से वहां करे. लेकिन अब हम चेत गए हैं. जानते हो क्यों? क्योंकि हमने देखा एक ट्वीट. कैसा ट्वीट? चलिए सब बताते हैं.

दरअसल @levelsio नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने एक एक वेबसाइट बनाई है. वेबसाइट का नाम है LuggageLosers.com वेबसाइट के नाम से इसका काम साफ़ पता चलता है. लगेज माने सामान. लूज़र माने उसको खोने वाले. पीटर ने इस वेबसाइट के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि इस वेबसाइट पर आपको एयरलाइन्स की लाइव रैंकिंग मिलेगी, कि इस समय एयरलाइन कितना सामान खो चुकी है. वेबसाइट पर क्लिक करने पर आपको लगभग 48 एयरलाइन्स की रैंकिंग मिलेगी. और उसका लाइव डाटा भी. वेबसाइट को नीचे स्क्रॉल करने पर वेबसाइट बनाने का कारण भी बताया गया है.


पीटर ने बताया,

वुएलिंग एयरलाइन ने पिछले हफ्ते मेरी गर्लफ्रेंड का बैग खो दिया था. और वो बैग अभी तक उसे वापस नहीं मिला है. शायद वो बैग अब पूरी दुनिया घूम रहा होगा. इस घटना के बाद मुझे रीअलाइज़ हुआ कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई भी वेबसाइट नहीं है, जो आपको एयरलाइन्स द्वारा खोये हुए सामान का डेटा बता सके. इसलिए मैंने ये वेबसाइट बनाई, ताकि बाकि लोगों को ये पता रहे कि आपके सामान की सुरक्षा के हिसाब से कौन सी एयरलाइन ठीक है.

हालांकि पीटर की वेबसाइट का डेटा कितना सही है और कितना गलत इस बात की पुष्टि दी लल्लनटॉप नहीं करता. लेकिन वेबसाइट पर डेटा देखने के बाद आपको रियल स्कोरबोर्ड वाली फीलिंग जरूर आएगी.

मीडियम की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीटर बहुत बड़े 'टेकी' हैं. ये अब तक 7 से ज्यादा ऐसी वेबसाइट बना चुके हैं. और महीने का लगभग 1,46,96,052 (176k $) कमा लेते हैं. पीटर नीदरलैंड के रहने वाले हैं. और दुनिया घूमने में यकीन रखते हैं. इन्होंने 12 महीने में खुद के 12 स्टार्टअप लॉन्च किए हैं. इसकी जानकारी खुद से इन्होंने अपने ब्लॉग पर शेयर की है. पीटर ने इंटीरियर डिजाइनिंग और फोटो के लिए अलग-अलग AI भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में बैग खोया तो बंदे ने गलती से इंडिगो वालों की वेबसाइट का पुर्जा-पुर्जा खोल दिया!

पीटर ने जो वेबसाइट बनाई है उसके डेटा के हिसाब से एयर इंडिया पहले नंबर पर है जो अपने यात्रिओं का सबसे ज्यादा सामान खो देती है. इस लिस्ट में 6वें नंबर पर भारत की स्पाइसजेट भी है.  

वीडियो: सोशल लिस्ट: राधा रानी विवाद पर महापंचायत हुई नाराज, कथावाचक प्रदीप मिश्रा मागेंगे माफ़ी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement