सच हुई 'गजनी' वाली 'कल्पना', असिन ने कर ही ली फोन वाले से शादी
मंगलवार को दिल्ली में असिन का ब्याह हो गया, माइक्रोमैक्स वाले राहुल शर्मा से
Advertisement

Source -
असिन का ब्याह हो गया है. माइक्रोमैक्स वाले राहुल शर्मा से. दो साल से डेट कर रहे थे एक-दूसरे को. हवा ही न लगी किसी को. दिल्ली में शादी हुई है. पहले इसाई तरीके से फिर हिंदू तरीके से. अक्षय कुमार ने लड़का-लड़की को सबसे पहले मिलवाया था, तो वो भी ब्याह में थे. रौला सेट्ट था. असिन को ब्याह की बधाइयां.
https://twitter.com/bombaytimes/status/689507667778273280