The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • German Shepherd killed three year old Pinscher in Rajendra park Gurgaon

कुत्ते ने कुत्ते को मारा, आदमी पर FIR

क्या हुआ जब एक कुत्ते ने अपने पड़ोसी कुत्ते पर हमला कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फाइल फोटो
pic
जागृतिक जग्गू
30 अगस्त 2016 (Updated: 30 अगस्त 2016, 05:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कुत्तों को लड़ते-झगड़ते, एक-दूसरे से प्यार करते देखा होगा. लेकिन जब दो कुत्तों में झगड़ा होता है तो लथेड़ लथेड़कर काटते हैं. गुड़गांव के राजेंद्र पार्क की बात है. संडे को एक जर्मन शेपर्ड ने अपने पड़ोसी कुत्ते तीन साल के पिनस्चर को मार डाला. पुलिस ने जर्मन शेपर्ड के मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है.
तीन साल का पिनस्चर शमशेर सिंह का पालतू कुत्ता था. घर के लोग उसे कूकू बुलाते थे. वहीं हत्यारे जर्मन शेपर्ड का नाम टाइसन है. और वो सतीश कुमार का पेट डॉग है. दोनों के घर 50 मीटर की दूरी पर हैं. संडे की शाम कूूकू अपने घर की लॉबी में कुर्सी से बंधा था. पास के कमरे में दो बच्चियां टीवी देख रही थी. टाइसन दो-तीन गेट फांदकर अचानक आया और कूकू पर हमला कर दिया. दो मिनट लड़ा और फिर कूकू का काम तमाम कर दिया. वो बच्चियां देखती रहीं, पर डर की वजह से कुछ नहीं कर पाईं.
जर्मन शेपर्ड बाएं पिनस्चर फाइल फोटो
जर्मन शेपर्ड (बाएं)पिनस्चर (दाएं) फाइल फोटो

'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक अपने पेट डॉग को मरा देखकर शमशेर गुस्सा गया और तुरंत इलाके के पुलिस स्टेशन पहुंच गया. शमशेर ने सतीश के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. साथ ही पुलिस को ये भी बताया कि सतीश का कुत्ता पहले भी उनके घर के एक शख्स पर हमला कर चुका है. शमशेर ने सतीश से कई बार रिक्वेस्ट की कि वो टाइसन का ध्यान रखे. पर सतीश को कोई फर्क ही नहीं पड़ा.
पुलिस सतीश से मिलने उसके घर गई थी. पर वो उस वक्त था नहीं. अगर वो दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने की जेल या हजार रुपये का फाइन या फिर दोनों ही हो सकता है.

Advertisement