कुत्ते ने कुत्ते को मारा, आदमी पर FIR
क्या हुआ जब एक कुत्ते ने अपने पड़ोसी कुत्ते पर हमला कर दिया.
Advertisement

फाइल फोटो
तीन साल का पिनस्चर शमशेर सिंह का पालतू कुत्ता था. घर के लोग उसे कूकू बुलाते थे. वहीं हत्यारे जर्मन शेपर्ड का नाम टाइसन है. और वो सतीश कुमार का पेट डॉग है. दोनों के घर 50 मीटर की दूरी पर हैं. संडे की शाम कूूकू अपने घर की लॉबी में कुर्सी से बंधा था. पास के कमरे में दो बच्चियां टीवी देख रही थी. टाइसन दो-तीन गेट फांदकर अचानक आया और कूकू पर हमला कर दिया. दो मिनट लड़ा और फिर कूकू का काम तमाम कर दिया. वो बच्चियां देखती रहीं, पर डर की वजह से कुछ नहीं कर पाईं.

जर्मन शेपर्ड (बाएं)पिनस्चर (दाएं) फाइल फोटो
'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक अपने पेट डॉग को मरा देखकर शमशेर गुस्सा गया और तुरंत इलाके के पुलिस स्टेशन पहुंच गया. शमशेर ने सतीश के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. साथ ही पुलिस को ये भी बताया कि सतीश का कुत्ता पहले भी उनके घर के एक शख्स पर हमला कर चुका है. शमशेर ने सतीश से कई बार रिक्वेस्ट की कि वो टाइसन का ध्यान रखे. पर सतीश को कोई फर्क ही नहीं पड़ा.
पुलिस सतीश से मिलने उसके घर गई थी. पर वो उस वक्त था नहीं. अगर वो दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने की जेल या हजार रुपये का फाइन या फिर दोनों ही हो सकता है.