The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 'Gangs of Wasseypur' fame Zeeshan Qadri booked for fraud

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डेफिनिट पर फ्रॉड का केस दर्ज हो गया

FIR हो गई है, रकम कोई छोटी-मोटी नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
जीशान को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. फोटो - सोशल मीडिया
pic
यमन
3 दिसंबर 2020 (Updated: 3 दिसंबर 2020, 11:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को कौन नहीं जानता. एक-एक किरदार ऐसा कि पहले बड़े पर्दे पर और अब मीम्स में मशहूरी पाई. उसी फिल्म से जुड़े एक एक्टर की खबर आई है. फिल्म में इन्होंने डेफिनिट का किरदार निभाया था. नाम जीशान कादरी. एक्टिंग के अलावा इन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी थी. खैर, अब आते हैं मुद्दे पर. जीशान कादरी के खिलाफ घोटाले का केस दर्ज हुआ है. छोटा-मोटा नहीं, डेढ़ करोड़ रुपए का घोटाला.
ये केस मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ. धारा 420 के तहत. शिकायतकर्ता थे जतिन सेठी. जतिन पेशे से फाइनेंसर-प्रोडयूसर हैं. आरोप है कि एक वेब सीरीज़ के लिए ये अमाउन्ट जीशान को दिया गया था. जिसका उन्होंने कहीं और इस्तेमाल कर लिया. जतिन के मुताबिक उनकी कंपनी 'नाद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस' और जीशान की कंपनी 'फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनमेंट' के बीच करार हुआ था. लेकिन इसके बावजूद जीशान ने ये पैसा वेब सीरीज में इन्वेस्ट नहीं किया. जतिन के अनुसार जीशान की कंपनी में प्रियंका बसी भी शामिल हैं. प्रियंका डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम देखती हैं. हालांकि, उनका नाम एफआईआर में नहीं लिया गया.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में इनके किरदार को खास पसंद किया गया था. फोटो - यूट्यूब
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में इनके किरदार को खास पसंद किया गया था. फोटो - यूट्यूब

अंबोली पुलिस की तरफ से भी स्टोरी का पता चला. एएनआई से बात करते हुए एक पुलिस ऑफिसर ने कहा,
फिल्म फाइनेंसर और उनके दोस्त ने जीशान कादरी को वेब सीरीज बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए दिए. कोरोना वायरस के चलते वेब सीरीज पर काम बंद करना पड़ा. वहीं कादरी ने ये पैसा कहीं और खर्च कर दिया. जीशान ने समझौते के अनुसार तय समय पर पैसे नहीं लौटाए. फाइनेंसर को जो चेक दिए, वो बाउन्स हो गए. प्रीलिमनरी जांच के बाद जीशान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
हाल ही में आई वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' में भी दिखे थे. फोटो - यूट्यूब
हाल ही में आई वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' में भी दिखे थे. फोटो - यूट्यूब

बता दें कि पुलिस जल्द ही जीशान को पूछताछ के लिए भी बुलाएगी. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अलावा जीशान 'छलांग' जैसी फिल्म के राइटर भी हैं.

Advertisement