G20 के नेताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, राजघाट से आए शानदार फोटो
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत में G20 Summit में हिस्सा लेने के बाद रविवार (9 सितंबर) को वियतनाम चले गए

G20 समिट का आज तक दूसरा दिन है. दिल्ली में मौजूद दुनियाभर के कई बड़े नेता सुबह-सुबह महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) की समाधि पर राजघाट पहुंचे. सभी नेताओं ने बापू की समाधि पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी समेत कई नेता शामिल रहे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने खादी का स्टॉल पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने तस्वीरें भी खिंचाई.
दुनियाभर के नेताओं ने राजघाट पर लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर भी किए.
इस दौरान राजघाट पर बापू का सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिये...' बजाया गया.
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जो बाइडन इंडिया से रवाना हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक यहां से बाइडन वियतनाम दौरे पर गए हैं.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने रविवार को G20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा.
बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार सुबह-सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. सुनक ने मंदिर में आरती की और वहां मौजूद संतों से मिले.
इस दौरान ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी पूजा की.
वीडियो: G20 समिट में आए मेहमानों का PM मोदी ने कोणार्क व्हील के सामने किया स्वागत