बर्फ की सिल्ली में मरा मिला बड़ा चूहा, वीडियो देख आगे से बर्फ का गोला चूसना छोड़ देंगे
मामला पुणे के जुन्नर शहर का है. बर्फ की सिल्ली में मरा चूहा जमा हुआ मिला. ये बर्फ की सिल्ली शहर के ही एक बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री की बताई जा रही है. फैक्ट्री की बर्फ शहर के कई होटलों, रेस्तरां के अलावा जूस और दूसरे ड्रिंक वगैरह बेचने वालों को भी सप्लाई की जाती है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: समोसे में कॉन्डम, गुटखा और बैंडेज, ठेकेदार ने ऑफिस कैंटीन का टेंडर पाने के लिए हद पार कर दी