यूपी के कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर पुलिसवालों के साथ मारपीट का आरोपलगा है. इस मामले में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. सुब्रत पाठक पर आरोप है किअपहरण के एक आरोपी को छुड़ाने के लिए उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर चौकी मेंहंगामा काटा.