कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी. लेकिन इससे पहले 8 दिसंबर को प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. किसान सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं वहीं सरकार किसानों को समझाने की कोशिशें कर रही है. बातचीत का दौर जारी है, लेकिन धीरे-धीरे किसानों का प्रदर्शन अब व्यापक रूप लेता दिखाई दे रहा है.
8 तारीख को होगा भारत बंद
किसानों, किसान नेताओं और किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान किया है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर इसी भारत बंद की चर्चा हो रही है. ट्विटर पर हैशटैग भारतबंद (#BharatBandh) ट्रेंड कर रहा है. बहुत सारे लोग जहां इसके समर्थन में दिख रहे हैं तो कुछ लोग इसके खिलाफ भी दिखाई दे रहे हैं.
किस किस पार्टी ने दिया समर्थन
कांग्रेस पार्टी ने इस भारतबंद को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी लगातार किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
https://twitter.com/INCIndia/status/1335494184866697216
आम आदमी पार्टी ने भी किसानों द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद के समर्थन का ऐलान कर दिया है. पार्टी के नेता भगवंत मान ने एक वीडियो जारी कर पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से भी इस बंद के समर्थन में आने को कहा.
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1335518747289796610
TRS यानी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने भी किसानों के इस भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि उसके कार्यकर्ता प्रत्यक्ष रूप से इस बंद में भाग लेंगे.
https://twitter.com/trspartyonline/status/1335452847010287618
सीपीआई (एम) ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई कि पार्टी किसानों के इस बंद का समर्थन करेगी.
https://twitter.com/cpimspeak/status/1335503842037776384
यूपी में समाजवादी पार्टी भी किसानों के पक्ष में लामबंद हो गई है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ हर जिले में उनकी पार्टी किसान यात्रा निकालेगी और दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि वो खुद कन्नौज मंडी जाएंगे. उन्होंने सरकार से कानून वापस लेने की भी मांग की.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1335513360041795588
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1335539366584709122
पंजाब की बड़ी राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी इस भारत बंद को पूरी तरह समर्थन देने की घोषणा कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक वीडियो भी जारी किया और किसानों के समर्थन के ऐलान किया.
https://twitter.com/officeofssbadal/status/1335548094880968705
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान कर दिया है. जयंत चौधरी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दी.
https://twitter.com/jayantrld/status/1334837446354161664
इनके अलावा DMK (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), CPI (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी), VCK (Viduthalai Chiruthaigal Katchi), MDMK (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) जैसी पार्टियों ने तमिलनाडु में भरत बंद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. अधिकतर राजनीतिक दल किसानों के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र में शरद पवार ने भी कहा कि अगर किसानों की बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा. वहीं अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान किया है.
किसान नेताओं ने क्या कहा?
किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़ ने कहा कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब का ना होकर पूरे देश में बढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि मंत्री इस बात ये तिलमिलाए हुए हैं कि भारत बंद का आह्वान क्यों किया गया. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि एंबुलेंस और शादियों के लिए रास्ते खुले रहेंगे. वहीं किसान नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि किसान अपनी मांगों से समझौता नहीं करेंगे. मोदी के मन की बात हम सुन रहे हैं और अब वो हमारे मन की बात सुनें.
किसानों को रोकने की प्रैक्टिस
किसान आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी कवायद शुरू कर दी गई है. RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) को दिल्ली बॉर्डर पर उतारा गया है. ये टीमें गांधीगिरी करके किसानों को रोकने की कोशिश करेंगी. इसके बाद भी किसान अगर आगे बढ़ गए तो उनका सामना दिल्ली पुलिस से होगा. दिल्ली पुलिस भी शांति के जरिए ही किसानों को रोकने की कोशिश करेगी. यदि प्रदर्शन इसके आगे बढ़ा तो BSF मोर्चा संभालेगी और किसानों को आगे बढ़ने से रोकेगी. सुरक्षा बलों ने इसकी प्रैक्टिस के लिए मॉक ड्रिल भी की.
आपको बता दें कि किसानों के समर्थन में निहंग भी आ चुके हैं. दरअसल निहंग सिख दस्ते हथियारबंद होते हैं और कई तरह के करतबों, युद्ध कलाओं में माहिर होते हैं. ये निहंग सिख, आंदोलन में पहुंच चुके हैं और कृपाण, तलवारों से लैस हैं. इनके पास घोड़े भी हैं. हालांकि ये लोग बेहद शांति से हैं लेकिन इनके पहुंचने के बाद प्रशासन सुरक्षा के इंतजामों में जुट गया है.
कई कलाकार और खिलाड़ी समर्थन में
कई कलाकार और खिलाड़ी भी किसानों के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं. गायक दिलजीत दोसांझ ने जहां किसान आंदोलन में हिस्सा लिया और आर्थिक योगदान भी किया वहीं मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने भी किसानों का समर्थन किया.
https://twitter.com/ANI/status/1335516476833349632
उन्होंने कहा कि अगर किसानों की बातें नहीं मानी गईं तो वह राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. गिप्पी गिरेवाल, मीका सिंह समेत कई नामचीन कलाकार इस आंदोलन के साथ दिख रहे हैं.