The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • farmer sympathizers disrupts t...

किसान आंदोलन के बीच पंजाब में रिलायंस के मोबाइल टावरों पर क्यों फूट रहा लोगों का गुस्सा?

1500 टावरों में तोड़फोड़ हुई, सीएम ने दी कड़ी चेतावनी

Advertisement
Img The Lallantop
पंजाब के कई इलाकों से रिलायंस जियो के टावर और ऑप्टिकल फाइबर लाइन को नुकसान पहुंचाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन कह रहे हैं कि यह गलत है.
pic
अमित
28 दिसंबर 2020 (Updated: 28 दिसंबर 2020, 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पंजाब में किसान कानून के खिलाफ जोरशोर से आंदोलन चल रहा है. कई जगहों पर लोगों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब 1500 टेलीकॉम टॉवरों को नुकसान पहुंचाया गया. इसकी वजह से कई जगहों पर मोबाइल सर्विस पर असर पड़ा है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इसे लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है. वहीं, किसान संगठनों ने ऐसी घटनाओं की निंदा की है.
अंबानी-अडानी का ये कैसा विरोध?
सीएम अमरिंदर सिंह ने अपील की थी कि दूरसंचार के बुनियादी ढांचे को नुकसान न पहुंचाएं. इसके बावजूद पिछले 24 घंटों में पंजाब में 150 से अधिक सिग्नल साइटों और 1,330 से अधिक टेलिकॉम टावरों की बिजली बाधित की गई है. जियो फाइबर की लाइन काटने की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं.
किसान आंदोलन के दौरान पहले कहा गया था कि नए कृषि कानूनों से अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचेगा. इनकी सर्विस के बायकॉट की अपील भी की गई थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से लोग इनके टावरों को निशाना बनाया जा रहा है. टेलिकॉम टावरों की ऑर्गेनाइजेशन Tower and Infrastructure Providers Association (TAIPA) ने दावा किया है कि कम से कम 1600 टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है. रिलायंस ने आधिकारिक तौर पर कोई आंकड़ा नहीं दिया लेकिन कंपनी के सूत्रों की तरफ से दावा है कि सोमवार शाम तक 1,338 टावरों में तोड़फोड़ की जा चुकी थी.
पंजाब के सीएम ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से अपील की थी कि वे इस तरह की कार्रवाइयों से आम जनता को असुविधा न होने दें. मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसी हरकतें पंजाब और उसके भविष्य के हित में नहीं हैं. पुलिस ने दर्ज किए मामले
मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाओं को लेकर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस की ओर से चौकसी भी बढ़ा दी गई है.   

 


सीएम अमरिंदर सिंह ने दी सख्त चेतावनी
मोबाइल टावरों की तोड़फोड़ की खबरों के बीच सोमवार को पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐसा करने वालों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि ऐसा करने वाले हर शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. अमरिंदर सिंह का कहना है कि ऐसा करने वाले राज्य के लोगों का ही नुकसान कर रहे हैं. इस तोड़फोड़ से संचार सुविधाओं पर भारी असर पड़ सकता है. न सिर्फ बैंकिंग जैसे प्रोफेशन बल्कि स्कूल आदि की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो सकती है.
Amrinder
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राज्य में टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर की तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फोटो- India Today)

किसान संगठनों ने कहा, हमने ऐसा नहीं कहा है
दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद हजारों किसान 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. यहां आंदोलन को 33 दिन हो चुके हैं. मोबाइल टावरों की बिजली काटने और तोड़फोड़ की घटनाओं की यहां पर किसान संगठनों ने भी निंदा की है. उनका कहना है कि विरोध का यह तरीका गलत है. उन्होंने कभी भी रिलायंस या जियो के उपकरण आदि तोड़ने की बात नहीं कही.
किसान नेता सरकार से मिलने को तैयार
किसान यूनियन 30 दिसंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने को राजी हो गई है. भारतीय किसान यूनियन (डोबा) के महासचिव सतनाम सिंह सहानी ने आजतक को बताया, "हम 30 दिसंबर को बैठक में भाग लेंगे और एक बार फिर नए कृषि कानूनों के बारे में अपनी मांगों को सामने रखेंगे." किसान संघ के सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर किसान नेता सरकार से सभी 3 नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करेंगे, वरना आंदोलन जारी रहेगा.  केंद्र ने गतिरोध पर 30 दिसंबर को 7 वें दौर की वार्ता के लिए लगभग 40 किसान संघों को आमंत्रित किया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement