सेंसर बोर्ड ने हॉलीवुड फिल्म का सीन ब्लर करवा दिया तो भड़क गए फरहान अख्तर
बोले, 'क्या भारतीय वयस्क सोच नहीं सकते कि उनके लिए सही-गलत क्या है?'

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर हाल ही में सेंसर बोर्ड पर बुरी तरह भड़क गए. मामला हॉलीवुड फिल्म 'फोर्ड वर्सेस फरारी' से जुड़ा है. ये फिल्म 15 नवंबर को भारत में रिलीज हो रही है. इंडियन ऑडियंस के लिए फिल्म को कुछ कट के साथ रिलीज किया जाएगा. वो कट क्या हैं इसके बारे में huffingtonpost ने बताया है.
वेबसाइट का दावा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दिखाए गए शराब के गिलास और बोतलों को ब्लर करने को कहा है. साथ ही सन ऑफ $#@ गाली को भी म्यूट किया गया है.

फिल्म 'फोर्ड वर्सेस फरारी' में ब्लर किए गए सीन.
फरहान सेंसर बोर्ड के फैसले से खफा हो गए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 13 नवंबर को एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा-The day is not far when they’ll just have the script read out in theatres. Why the Indian adult is treated like a delinquent who can’t think for him/herself or tell right from wrong is beyond me!! https://t.co/Enwi0cBepu
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 13, 2019
वो दिन दूर नहीं जब वो थिएटर्स में सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ रहे होंगे. आखिर क्यों भारतीय वयस्कों को ऐसा मुजरिम समझा जाता है, जो अपने बारे में ये नहीं सोच सकते कि मेरे लिए क्या सही होगा और क्या गलत.
वेबसाइट ने फिल्म में कट लगाने वाली बात फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से बताई थी. वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म प्रोडक्शन सीनियर ने कहा-
हम जानते हैं कि हमें बोतलों को ब्लर करना होगा, क्योंकि उनपर ब्रांड का नाम लिखा है और केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की गाइडलाइन इस बात की इजाज़त नहीं देती. लेकिन गिलास को ब्लर करना पड़ेगा, ये पहली बार सुना है. अक्सर स्टूडियो ऐसे कट के लिए पहले से तैयार होते हैं, भले ही वे जिस रेटिंग के लिए अप्लाई कर रहे हों. अब (सेंसर बोर्ड) कमेटी कुछ कट्स के साथ प्रिंट वापस भेजने वाली है. हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, यह परेशान करने वाला है.
सेंसर बोर्ड के फैसले को सोशल मीडिया पर भी लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं. लोगों ने विरोध में ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं. वो ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं:
Ridiculous, in a country where there are so many vulgar songs using liquor and so many movies show liquor bottles, inexplainable — Harish Boob (@h_boob1) November 12, 2019
Ya. Because once they blur we don’t know they are drinking alcohol. In fact, it attracts more undeserving attention to alcohol & cigarettes. Makes me want get out of the theatre & get a drink. Ridiculous.
— lionel fernandes (@lionfer) November 12, 2019
Hahahahahaha hahahahahaha hahahahahaha hahahahahaha chalo we should start labelling the bottle gau-mutra then. — somen mishra (@NotSoSnob) November 12, 2019
main tau bolu they shd start blurring the actor's faces too. why should we have white western sabhayata waley faces when releasing the film in india. this is against our kalchaar.
— Suhail 🇮🇳🇳🇱🇪🇺 (@tweepul) November 12, 2019
'फोर्ड वर्सेस फरारी' को जेम्स मैनगोल्ड के डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल ऑस्कर की रेस में शामिल हो सकती है.
Video : अक्षय कुमार की हाउसफुल-4 आयुष्मान की बाला का बाल भी बांका नहीं कर पाई है