The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • fans sacrifice goats to protect rajanikanth from evil eye

रजनीकांत को नजर न लगे, इसलिए काट डाले मासूम जानवर

त्रिची में रजनीकांत के फैन्स ने की ये बेवकूफाना और जालिम हरकत.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
8 अगस्त 2016 (Updated: 7 अगस्त 2016, 05:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सबको मालूम है कि रजनीकांत की फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं, एक पूरा त्योहार होती हैं. बड़े हल्ले के बाद 22 जुलाई को रिलीज हुई थी 'कबाली'. और हफ्ते भर में 100 करोड़ का बिजनेस भी कर लिया. जाहिर सी बात है, फैन्स खुश हैं. लेकिन डर भी गए हैं. त्रिची में रजनीकांत के कुछ फैन्स को ये लगने लगा कि कहीं उनके स्टार को इतनी सफलता के चलते नजर न लग जाए. इसलिए जानवरों की बलि दे दी. जैसे ही इन चमन फैन्स को पता चला कि रजनीकांत की फिल्म ने 113 करोड़ कमा लिए हैं, उन्होंने कई बकरियों की बलि चढ़ा दी. और ये काम हुआ त्रिची के तेन्नूर उक्किराकाली अम्मान मंदिर में. रजनी के कई फैन्स के सामने. kabali 2 new एक फैन ने कहा, 'ये उनके लिए एक बड़ी सफलता है. और कई लोग हैं, जो थलाइवा की सफलता से जलते हैं. ये बलि देना एक तरीका है उनको बुरी नज़र से बचाने का.' अजीब फैन्स हैं. रजनीकांत का इतना लंबा करियर रहा है. क्या वो अब तक इन्हीं की बलि से बुरी नजर से बचते आए हैं? कई एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट इनसे नाराज हैं. और रजनीकांत को पता चले, तो वो भी नाराज हो जाएंगे. क्योंकि मासूम जानवरों को मारकर कोई अपनी फ़िल्में हिट नहीं कराना चाहेगा.
ये भी पढ़ें:

hi हिंदुओं! तुम कौन सी गाय से प्यार करते हो?

'गाय का गोबर मोबाइल के पीछे चिपकाइए, जालिम रेडिएशन से छुटकारा पाइए'

Advertisement