रजनीकांत को नजर न लगे, इसलिए काट डाले मासूम जानवर
त्रिची में रजनीकांत के फैन्स ने की ये बेवकूफाना और जालिम हरकत.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सबको मालूम है कि रजनीकांत की फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं, एक पूरा त्योहार होती हैं. बड़े हल्ले के बाद 22 जुलाई को रिलीज हुई थी 'कबाली'. और हफ्ते भर में 100 करोड़ का बिजनेस भी कर लिया. जाहिर सी बात है, फैन्स खुश हैं. लेकिन डर भी गए हैं.
त्रिची में रजनीकांत के कुछ फैन्स को ये लगने लगा कि कहीं उनके स्टार को इतनी सफलता के चलते नजर न लग जाए. इसलिए जानवरों की बलि दे दी.
जैसे ही इन चमन फैन्स को पता चला कि रजनीकांत की फिल्म ने 113 करोड़ कमा लिए हैं, उन्होंने कई बकरियों की बलि चढ़ा दी. और ये काम हुआ त्रिची के तेन्नूर उक्किराकाली अम्मान मंदिर में. रजनी के कई फैन्स के सामने.

ये भी पढ़ें: