The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Family of a lost constable ask...

'राजनाथ जी, पाकिस्तान से लौटते हुए सोहन लाल को ले आना'

गेहूं काटने गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल पिछले 2 सालों से पाकिस्तान की जेल में हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सोहन लाल की बच्चियां और पत्नी
pic
श्री श्री मौलश्री
4 अगस्त 2016 (Updated: 4 अगस्त 2016, 07:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजनाथ सिंह आज-कल पाकिस्तान में हैं. SAARC सम्मलेन में हिस्सा लेने गए हैं. जम्मू के आरएसपुरा एरिया में रहने वाली सुखविंदर कौर को भी ये बात पता चली. सुखविंदर के पति कॉन्स्टेबल सोहन लाल चौधरी पिछले 2 सालों से बिना वजह लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं. सुखविंदर ने राजनाथ सिंह से रिक्वेस्ट की है. कहा है कि वो अपने साथ उनके पति को भी वापस लेते आएं.
कॉन्स्टेबल सोहन लाल चौधरी जम्मू के गुलाबगढ़ गांव के रहने वाले हैं. करीब दस-बारह साल वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती थे. पिछले कुछ समय से उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. परिवार के मुताबिक 11 मई 2014 को वो रणबीरसिंहपुरा सेक्टर के बॉर्डर पर लगे तारों के उस पार अपनी ज़मीन पर गेहूं काटने गए थे. वो जब तक वापस आ पाते, उससे पहले बीएसएफ ने बॉर्डर पर लगे गेट बंद कर दिए. सोहन लाल बॉर्डर के उस पार ही रह गए.
IMG_9918
कांस्टेबल सोहन लाल चौधरी

सोहन लाल की पत्नी सुखविंदर कौर ने कहा कि परिवार ने बहुत दिनों तक उनकी तलाश की. पुलिस के पास उनके लापता होने की रिपोर्ट भी लिखवाई. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. काफी दिनों के बाद ये खबर आई कि 11 मई 2014 को वो गलती से बॉर्डर के उस पार चले गए थे. उसके बाद से उनको लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया है. सुखविंदर कौर ने कहा कि एक साल पहले पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को सोहन लाल चौधरी के लाहौर जेल में बंद होने की खबर दी थी. भारत सरकार और परिवार ने पहचान भी की थी कि जो जेल में बंद हैं, वो सोहन लाल चौधरी ही हैं.
सोहन लाल चौधरी की दो बेटियां  है. अंजलि और मानसी. अपने पापा के अचानक से गायब हो जाने की वजह से बच्चियां भी बहुत सहमी सी रहती हैं. सुखविंदर कौर को फिलहाल पुलिस ने बतौर स्पेशल पुलिस अफसर लगा लिया है. लेकिन उनकी महीने की सैलरी सिर्फ तीन हज़ार रुपए है. इस वजह से घर की हालत भी काफी ख़राब है.
सुखविंदर का कहना है कि सोहन लाल मानसिक रूप से बीमार थे. वो गलती से पाकिस्तान पहुंच गए थे. अब जब राजनाथ सिंह पाकिस्तान गए हैं. उनको पाकिस्तान सरकार के सामने ये मामला उठाना चाहिए. ताकि सोहन लाल को वापस लाया जा सके.
दोनों बेटियां मानसी और अंजलि ने भी राजनाथ सिंह से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि वो उनके पापा को जल्दी से घर वापस ले आएं. ताकि इतने सालों बाद वो लोग अपने पापा को देख सकें. दो साल बाद ही सही अपने पापा से मिल सकें. 



ये भी पढ़ें

राजनाथ सिंह ले जाना चाहते हैं 3 बंदूकधारी, पाक ने कहा - एक निहत्था लाओ

नवाज़ शरीफ, तुम्हारे यहां हिंदू लड़के मारे जा रहे हैं, थोड़ा ध्यान उधर भी दे दो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement