भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगानेवाले पहलवानों के लिए ‘गोली मार देंगे’ वाली भाषा का इस्तेमाल करना पूर्व IPSअधिकारी एनसी अस्थाना को भारी पड़ गया. उन्हें जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहेपहलवान बजरंग पूनिया से तो जवाब मिला ही, पुलिस बिरादरी ने भी लताड़ लगा दी. हर तरफसे हो रही कड़ी आलोचना के बीच एनसी अस्थाना का विवादित ट्वीट अब नहीं दिख रहा.उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है. देखें वीडियो.