The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • EURO2020 Italy defeated Turkey in the EURO group a opener Immobile and Insigne were on score sheet

इटली ने तुर्की को ऐसे पीटा कि बदल गया यूरोपियन टूर्नामेंट्स का इतिहास

EURO2020 के पहले मैच में हुआ कमाल.

Advertisement
Img The Lallantop
EURO2020 के पहले मुकाबले में Ciro Immobile और Lorenzo Insigne ने Italy के लिए गोल दागे (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
12 जून 2021 (Updated: 12 जून 2021, 07:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूरो 2020 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. बीती रात खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इटली ने तुर्की को 3-0 से हराकर पूरे तीन पॉइंट्स कमा लिए. रोम में खेले गए इस मैच में मेज़बान टीम पहले मिनट से हावी रही. इटैलियन लड़ाकों ने शुरुआत से ही तुर्की को बैकफुट पर रखा. उन्होंने पहले मिनट से अटैक करने का जो सिलसिला शुरू किया वह मैच की आखिरी किक तक चला. इटली के लिए चिरो इमोबिले और लोरेंज़ो इनसीनिए ने गोल दागे. जबकि टीम का पहला गोल आत्मघाती गोल था. इसे तुर्की के मेरिह डेमिरल ने किया. इससे पहले इटली की टीम ने इस मैच में पूरी तरह से हमलावर होकर खेलने का फैसला किया. कोच रॉबर्टो मनचीनी ने अपने फुलबैक्स को ज्यादातर वक्त तक तुर्की के ही हाफ में रखा. मैच का पहला मौका भी फुलबैक फ्लोरेंज़ी ने ही बनाया. दूसरी ओर तुर्की की टीम शुरुआत से ही अपने खोल में सिमटी रही. उन्होंने इटली को लगातार मौके बनाने दिए और मैच के दूसरे हाफ में उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं. इटली ने इस हाफ को पूरी तरह से अपने कब्जे में रखा लेकिन उनके अटैकर्स मिले मौकों को भुना नहीं पाए. जबकि तुर्की के गोलकीपर ने किलीनी का एक कमाल का हैडर भी रोका. दूसरी ओर इस हाफ में तुर्की का डिफेंस तो कमाल का रहा, लेकिन उनके अटैकर्स बहुत अच्छा नहीं कर पाए. दूसरे हाफ की शुरुआत दोनों ही टीमों ने एक-एक बदलाव के साथ की. इटली ने अलेसांद्रो फ्लोरेंज़ी की जगह जियोवानी डि लोरेंज़ो जबकि तुर्की ने युसुफ याज़िजि की जगह जेंगिज उंडर को उतारा. इन दोनों प्लेयर्स ने आते ही अपनी अहमियत दिखाई और विपक्षियों को परेशान किया. लेकिन मैच का पहला गोल आया मेरिह डेमिरल के खाते में. तुर्की का यह डिफेंडर गेंद को अपने ही गोल में मार बैठा. 53वें मिनट में बेरार्डी के क्रॉस को गोल से दूर करने के चक्कर में डेमिरल उसे गोल में ही मार बैठे. इस गोल के साथ ही पूरा स्टेडियम इटैलियन फैंस के शोर से गूंजने लगा. और इस शोर पर सवार इटली की टीम ने अपने हमले और तेज कर दिए. इटली के लगातार हमलों से परेशान तुर्की ने 64-65 मिनट पर दो लगातार चेंज कर अपनी टीम में एक डिफेंडर बढ़ाया. लेकिन उनका यह दांव भी काम नहीं आया. मैच के 66वें मिनट में इमोबिले ने इटली की लीड डबल कर दी. स्पिनज़्ज़ोला का ताकतवर शॉट तुर्की के गोलकीपर से लगकर वापस आया और इमोबिले ने उसे बेहद आसानी से गोल में भेज दिया. इस गोल के कुछ देर बाद, मैच के 79वें मिनट में इमोबिले एक बार फिर से एक्शन में आए. इस बार इमोबिले ने खाली दौड़ रहे इनसीनिए के पास गेंद धकेली और उन्होंने गेंद को खूबसूरती से गोल में पहुंचा स्कोर 3-0 कर दिया. # स्टैट्स

# यूरो-वर्ल्ड कप मिलाकर तुर्की आज तक कभी भी अपना पहला मैच नहीं जीत पाया है.

# किसी भी यूरोपियन टूर्नामेंट में पहली बार, पहला गोल आत्मघाती रहा.

# इटली ने लगातार नौवें मैच में एक भी गोल नहीं खाया.

# इटली की 3-0 की जीत किसी भी यूरोपियन टूर्नामेंट के पहले मैच में दर्ज की गई अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

# इटली ने पहली बार किसी यूरोपियन चैंपियनशिप के एक मैच में तीन गोल मारे.

Advertisement