"तीसरी पार्टी सिर्फ अड़ंगा डालती है", मस्क पर ट्रंप का बड़ा हमला
Trump Vs Musk: Donald Trump ने Elon Musk के नई पार्टी बनाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है. ट्रंप ने One Big Beautiful Bill की भी तारीफ़ की और इसे एतिहासिक बताया.

दोस्ती, प्यार और तकरार! दुनिया के सबसे पावरफुल नेताओं में से एक डॉनल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क के बीच इन दिनों तकरार वाला फेज़ चल रहा है. मस्क अपने पुराने दोस्त ट्रंप से इतना नाराज़ हैं कि नई पार्टी बनाने का एलान कर चुके हैं. उधर, ट्रंप भी उनके इस एलान से खुश नहीं हैं. उन्होंने मस्क के फैसले के ख़िलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की है. उनका कहना है कि अमेरिका में टू-पार्टी सिस्टम सबसे बेहतर तरीके से काम करता है. तीसरी पार्टी बनाना फिज़ूल है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा,
मुझे यह देखकर बहुत दुख हो रहा है कि एलन मस्क पिछले पांच हफ़्तों में पटरी से पूरी तरह से उतर गए हैं. ट्रेन का मलबा बन गए हैं. मस्क तीसरी राजनीतिक पार्टी भी शुरू करना चाहते हैं. यह जानते हुए भी कि तीसरी पार्टी अमेरिका में कभी सफल नहीं होगी. यह सिस्टम उनके लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है. तीसरी पार्टी सिर्फ एक ही काम में अच्छी है. और वो काम है विघ्न डालना.
बता दें कि अमेरिका में दो पॉलिटिकल पार्टियां हैं- रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के हैं. चूंकि 4 तारीख को ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल भी पास हुआ है, इसलिए लगे हाथ उन्होंने अपनी पार्टी और बिल की तारीफों के पुल भी बांध डाले. ट्रंप ने लिखा,
रिपब्लिकन सुचारू रूप से चलने वाली पार्टी है. इसने हमारे देश के इतिहास का सबसे बड़ा बिल पास किया है. यह एक महान बिल है. लेकिन एलन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यह बिल बेतुके इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की अनिवार्यता को खत्म कर देगा. यह अनिवार्यता लोगों को कम समय में EV खरीदने के लिए मजबूर करती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मैं शुरू से ही इसका विरोधी रहा हूं. अब लोगों के पास आज़ादी होगी. वे जो चाहें खरीद सकते हैं. EV की अनिवार्यता खत्म.
बता दें कि मस्क की कार कंपनी टेस्ला EV है यानी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनी. ट्रंप का आरोप है कि मस्क उनके बिल का विरोध इसलिए करते रहे हैं क्योंकि उनका बिल EV की अनिवार्यता को खत्म करता है. यानी मस्क को इससे नुकसान होगा. इसलिए वह ट्रंप के बिल को पसंद नहीं करते.
ट्रंप ने कहा कि वह दो सालों से बिल पर काम कर रहे थे. एलन भी यह बात जानते थे कि इस बिल के आने से EV की अनिवार्यता को खत्म हो जाएगी. लेकिन फिर भी उन्होंने उस वक्त ट्रंप को अपना समर्थन दिया था. ट्रंप ने कहा कि मस्क के समर्थन से वह हैरान थे.
अपनी पोस्ट में ट्रंप ने एलन मस्क पर एक और आरोप लगाया. फेवरिज़्म का आरोप. ट्रंप का कहना है कि मस्क अपने एक क़रीबी दोस्त को NASA की कमान सौंपना चाहते थे. लेकिन उनका दोस्त घोर डेमोक्रेटिक है. ज़ाहिर है मस्क भी डेमोक्रेटिक होंगे. ट्रंप ने लिखा,
एलन ने अपने एक क़रीबी दोस्त से NASA चलाने के लिए कहा. मुझे लगा कि उनका दोस्त बहुत अच्छा है. लेकिन फिर मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि वह एक डेमोक्रेट था, जिसने पहले कभी भी रिपब्लिकन को अपना योगदान नहीं दिया. एलन भी शायद ऐसे ही थे. मुझे यह भी अनुचित लगा कि अंतरिक्ष बिज़नेस चलाने वाला एलन का क़रीबी दोस्त NASA भी चलाए. मेरा पहला कर्तव्य है अमेरिकी जनता की रक्षा करना.
दरअसल दोस्ती और प्यार वाले फेज़ से आगे निकल चुके दोनों अब अलग हो चुके हैं. मस्क ने सरकार को अपना इस्तीफा दिया है. तब से मस्क ट्रंप के बिल की कमियां गिना रहे हैं. दोनों में काफी झगड़ा हुआ. 4 तारीख़ को एक तरफ ट्रंप ने बिल के पास होने की घोषणा की तो दूसरी तरफ मस्क ने तीसरी पार्टी बनाने की घोषणा कर डाली. इसी के बाद ट्रंप ने मस्क पर आरोपों का लंबा चिट्ठा लिख दिया.
वीडियो: 'चीन ने पाकिस्तान को लाइव इनपुट दिए...', सेना के बड़े अधिकारी ने सब बता दिया