The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • elif khan, the turkish german whose dance videos have taken the internet by storm

कौन है ये विदेशी लड़की, जिसके डांस वीडियो फेसबुक पे लोग लपक के देख रहे हैं

जिसे हिंदी भाषा नहीं आती, वो क्या नाचती है बॉलीवुड गानों पे!

Advertisement
Img The Lallantop
आपने भी इनका वीडियो अपनी टाइमलाइन पर देखा ही होगा. न देखा हो तो अब भी देर नहीं हुई है. देख लीजिए. अच्छा लगेगा.
pic
प्रतीक्षा पीपी
16 जनवरी 2018 (Updated: 16 जनवरी 2018, 10:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पिछले पांच-छह महीनों से एक विदेशी लड़की के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. अलग-अलग पेज से अपलोड हो रहे हैं. न लोग इनका नाम जानते हैं, न देश. बस इतना जानते हैं कि ये बॉलीवुड के लेटेस्ट गीतों में थिरकती हैं. किसी भी नए गाने को नहीं छोड़तीं. आपने भी इनका वीडियो अपनी टाइमलाइन पर देखा ही होगा. न देखा हो तो अब भी देर नहीं हुई है. देख लीजिए. अच्छा लगेगा. इन्फ़ीएज वेबसाइट को दिए हुए एक इंटरव्यू में एलिफ ने बताया था कि उन्होंने डांस में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है. डांस करना उनका शौक है. 'मैं तबसे नाच रही हूं जबसे होश संभाला है.' एलिफ की नानी को बॉलीवुड फिल्मों का खूब शौक था. लेकिन जर्मनी में रहने वाली एलिफ को बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं मिली. मगर नानी ने विरासत में ये प्रेम एलिफ की मां को दिया. और बॉलीवुड एलिफ के खून में आ गया. एलिफ ने धीरे-धीरे उर्दू सीखनी शुरू की. अब उसे बॉलीवुड के गीत समझ में आने लगे हैं. एलिफ जर्मनी के एक छोटे से गांव से हैं. जहां इतने मौके नहीं मिलते कि कोई अपने शौक को अपना काम बना सके. एलिफ ने एक बार सरोज खान की वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया था. जिसका सर्टिफिकेट वो आज भी गर्व से अपने पास रखती है. 'मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं परफेक्ट स्टेप कर रही हूं या नहीं. मेरे लिए जरूरी है कि मुझे मज़ा आ रहा है या नहीं.' एलिफ का यूट्यूब पेज अपडेट होता रहता है. वो चाहती हैं कि वो अपने यूट्यूब चैनल से ही पैसे बनाने शुरू कर दें. हम भी यही चाहते हैं. :-)

Advertisement