The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • e rickshaw driver aarti bahrai...

UP की ई-रिक्शा ड्राइवर को मिला ब्रिटेन का शाही पुरस्कार, किंग चार्ल्स ने कहा- 'नमस्ते फैमिली'

आरती को अपने काम के जरिए बाकी युवा लड़कियों को प्रेरित करने के लिए Amal Clooney Women's Empowerment Award से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
e rickshaw driver aarti bahraich gets royal award women empowerment london uk king charles
बकिंघम पैलेस रिसेप्शन में किंग चार्ल्स III के साथ आरती (आगे पीले कपड़ों में) (फोटो- PTI)
pic
ज्योति जोशी
24 मई 2024 (Published: 11:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 18 साल की आरती सरकारी योजना के तहत पिंक ई-रिक्शा चलाने का काम करती हैं (UP E-Rickshaw Driver UK Award). उन्हें लंदन में एक शाही पुरस्कार से नवाजा गया है. अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण पुरस्कार. बकिंघम पैलेस में हुए स्वागत समारोह में आरती पिंक ई-रिक्शा में ही बैठकर गईं. किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात हुई. आरती ने बताया कि राजा ने उनके परिवार को अपना नमस्ते भेजा है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरती को अपने काम के जरिए बाकी युवा लड़कियों को प्रेरित करने के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पिंक ई-रिक्शा योजना बदलाव लाने के मिशन के साथ महिलाओं को सेफ ट्रांसपोर्ट प्रोवाइड करता है. इतना बड़ा अवार्ड मिलने पर आरती ने कहा,

मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं उन अन्य लड़कियों को प्रेरित कर पा रही हूं जो समान चुनौतियों का सामना करती हैं. मैं ना केवल अपने बल्कि अपनी बेटी के सपनों को भी पूरा कर सकती हूं. राजा से मिलना और ये अवार्ड लेना एक अद्भुत अनुभव रहा है. वो बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरे परिवार को अपना नमस्ते भेजा है. जब मैंने उन्हें बताया कि मुझे अपना ई-रिक्शा चलाना कितना पसंद है वो मुझे ध्यान से सुन रहे थे.

आरती को मिला पुरस्कार प्रिंस ट्रस्ट अवार्ड्स का हिस्सा है जिसे किंग चार्ल्स ने रोजगार, शिक्षा और उद्यम कार्यक्रमों के माध्यम से 20 देशों में युवाओं को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया था. प्रिंस ट्रस्ट महिला सशक्तिकरण पुरस्कार उन युवा महिलाओं को दिया जाता है जो बाधाओं के बावजूद सफल हुई हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए स्थायी बदलाव लाई हैं. अवार्ड का नाम ब्रिटिश कार्यकर्ता-बैरिस्टर अमल क्लूनी के नाम पर रखा गया है. अमल का कहना है,

आरती एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं जहां उनकी बेटी को उन बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा जिनका सामना उन्होंने किया है. वो अपने उदाहरण के माध्यम से बदलाव ला रही है.

ये भी पढ़ें- मुंबई के 'डिब्बा वाला' जैसे टिफिन लंदन में धूम मचा रहे, पुराना नाता सामने आया, VIDEO वायरल

जुलाई 2023 में प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल के साथ मिलकर आगा खान फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट लहर की शुरुआत की थी. योजना के तहत महिला चालकों के लिए जिला प्रशासन बहराइच ने सब्सिडी पर पिंक ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए. मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और देश भर में उनके लिए कमाई के अवसरों को बढ़ाना है.

वीडियो: लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस आया, एक यात्री की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement