वसुंधरा राजे दिल्ली में, बेटे पर राजस्थान में BJP विधायकों को बंद रखने का आरोप लगा
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, इसे लेकर माथापच्ची चालू है. इस बीच कुछ BJP विधायकों को एक होटल में ठहराए जाने की भी ख़बर आ रही है. आरोप है कि वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ये बाड़ेबंदी करा रहे हैं. 5-6 विधायक यहां रोके गए हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: राजस्थान में CM के नाम पर बाबा बालकनाथ के नाम की इतनी चर्चा क्यों है? सब हवा या कुछ ठोस?