कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले बनाता है. वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताता है. मगर इनके बारे में खास बात ये है कि इनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. 'जीरो वोट' पाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड. साल 2018 और 2019 में उन्होंने चुनाव लड़ा था जिसमें इन्हें एक भी वो नहीं मिला था. इस बार के चुनाव में उनकी पत्नी जीरो वोट का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरीं है. लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.