दुनियादारी: सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने इज़रायली जहाज़ पर क्यों कब्ज़ा किया?
हूती विद्रोहियों ने जहाज़ कब्ज़ाने की वजह गाज़ा में चल रही जंग बताई, कहा कि जब तक इज़रायल, गाज़ा और पूरे फिलिस्तीन में अपने ज़ुल्म को रोक नहीं देता, हम इज़रायल पर अटैक करेंगे और इस तरह और भी जहाज़ को कब्ज़े में लेंगे.
साजिद खान
28 नवंबर 2023 (Published: 22:15 IST)