25 अगस्त 2016 (Updated: 24 अगस्त 2016, 04:36 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
कानपुर शहर. इसी शहर में रहता है एक मुस्लिम परिवार. परिवार के मुखिया हैं डॉक्टर एस अहमद. बड़े सज्जन और मिलनसार आदमी. सबसे हंस के मिलते हैं. अपने स्वभाव से ज्यादा वो जिस वजह से चर्चा में रहते हैं, आज उसी का दिन है.
इनका पूरा परिवार पिछले 29 साल से हर साल जन्माष्टमी मनाता है. साथ में हिंदू पड़ोसी और वो लोग भजन पूजा करते हैं. इनका पूरा घर कृष्ण की तस्वीरों, मूर्तियों और जगमग लाइट से चमक जाता है. घर में मस्जिद का छोटा सा मॉडल और उस पर तिरंगा भी लहराता है. माने देशप्रेम, सर्वधर्म समभाव और साथियों-पड़ोसियों से प्यार की जिंदा मिसाल हैं डॉक्टर एस अहमद.