जब वाइट हाउस के कुकिंग स्टाफ ने धोखे से ट्रंप को गोभी खिला दी
ट्रंप के पूर्व डॉक्टर ने कई मज़ेदार खुलासे किए हैं.

प्रेजिडेंट की डाइट दुरुस्त करने और उनका वजन थोड़ा घटाने के लिए स्टाफ उनके मैश्ड पटेटो (आलू से बनने वाला एक व्यंजन, जो आलू भरता जैसा होता है) में बिना बताए सब्जियां डाल देते थे. जैसे, फूलगोभी उबालकर डाल दिया. राष्ट्रपति के खाने के लिए जो मीठी चीजें होती थीं, उन्हें भी स्टाफ छुपा देते थे.
ट्रंप क्या खाना पसंद करते हैं? ट्रंप के पूर्व कैंपेन मैनेजर कोरे लेवनडोवस्की ने बताया था. किस तरह ट्रंप आमतौर पर 15-16 घंटे बिना कुछ खाए रहते हैं. और फिर रात के खाने में मैकडॉनल्ड्स के दो बड़े बर्गर और दो 'फिलेट-ओ-फिश' सैंडविच, ऊपर से चॉकलेट शेक जैसा कोई भारी ड्रिंक. उन्हें मांस और कैचप बहुत पसंद है. ट्रंप चाय, कॉफी, शराब कुछ नहीं पीते. मगर रोज़ाना करीब 10-12 कोक ज़रूर पी लेते हैं. ट्रंप की इन्हीं आदतों के मद्देनज़र डॉक्टर जैक्सन ने बताया-I hope we can get Admiral @RonnyJackson4TX of Texas, who served our Country so well, into the runoff election in #TX13! Ronny is strong on Crime and Borders, GREAT for our Military and Vets, and will protect your #2A. Get out and vote for Ronny on Tuesday, March 3rd!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 29, 2020
मैं राष्ट्रपति से जितनी एक्सरसाइज़ करवाना चाहता था, उतना कभी हो नहीं पाया. मगर हम उनकी डाइट पर ध्यान दे रहे थे. हम ध्यान रखते थे कि उन्हें आइसक्रीम कम-से-कम मिले.डॉक्टर जैक्सन ने बताया कि वो उम्मीद कर रहे थे कि ट्रंप का वजन छह-सात किलो कम हो जाए. मगर ऐसा हो नहीं सका. उल्टा ट्रंप का वजन बढ़ गया.
एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के जेनेटिक्स की तारीफ़ की थी रॉनी जैक्सन का एक जवाब 2018 में ख़ूब रिपोर्ट हुआ था. वो वाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप की सेहत के बारे में बता रहे थे. जैक्सन ने कहा, ट्रंप बिल्कुल सेहतमंद हैं. इसपर एक पत्रकार ने ट्रंप के खाने-पीने की आदतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इतना फास्ट फूड खाकर और सोडा पीकर ट्रंप हेल्दी कैसे हो सकते हैं. जवाब में जैक्सन ने कहा, ये सब ट्रंप के जेनेटिक्स का कमाल है. जैक्सन ने आगे कहा-In brief statement, Presidential doctor says Trump is in “excellent health.” pic.twitter.com/J1AEPgstab
— Jim Acosta (@Acosta) January 12, 2018
मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि अगर पिछले 20 सालों में उन्होंने हेल्दी खाया होता, तो वो शायद 200 बरस जीते. उनके जीन्स बहुत अच्छे हैं और ईश्वर ने ही उन्हें ऐसा बनाया है.क्या इल्ज़ाम लगे जैक्सन पर? ट्रंप ने जैक्सन को अपने कैबिनेट में शामिल करवाने की कोशिश थी. मगर जैक्सन पर लगे कुछ इल्ज़ामों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. इल्ज़ाम ये कि जैक्सन प्रिस्क्रिप्शन पर दी जाने वाली दवाएं यूं बांटते हैं, मानो टॉफी बांट रहे हों. आरोप थे कि जैक्सन राजनेताओं और उनके राजनैतिक सहयोगियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं. उनपर आधिकारिक विदेश यात्राओं के दौरान शराब में धुत्त होने के आरोप भी लगे. इन्हीं आरोपों के मद्देनज़र जैक्सन को 'डिपार्टमेंट ऑफ वीटरन्स अफेयर्स' में सेक्रटरी बनाए जाने से जुड़ा अपना नॉमिनेशन वापस लेना पड़ा. हालांकि वाइट हाउस ने उनका बचाव किया था. उनपर लगे इल्ज़ामों को ग़लत बताया था.
"Dr. Ronny L. Jackson, the White House physician nominated to lead the Department of Veterans Affairs, provided “a large supply” of Percocet, a prescription opioid, to a White House military office staff member"https://t.co/qlgc8jqZF7 pic.twitter.com/T3biIMUlgS
— Andrew Hanna (@AndrewBHanna) April 25, 2018
न्यूक्लियर अटैक होने पर भी क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को उनका ऑफिशियल एयरक्राफ्ट बचा लेगा?