The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Trump offers support to Elon Musk USA News

डॉनल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़े, वजह बताते हुए एलन मस्क के लिए बोले- 'मुझे उनकी जरूरत है... '

Trump offers support to Elon Musk: कुछ हफ्ते पहले डॉनल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी “अमेरिका पार्टी” को लेकर तल्ख टिप्पणियां की थीं. दोनों के बीच तनाव की बड़ी वजह ट्रंप का नया कानून “One Big Beautiful Bill” भी रहा है. लेकिन अब Donald Trump के रुख में नरमी आई है.

Advertisement
Donald Trump Softened Stance Towards Elon Musk
दोनों के बीच लंबे वक्त से रहा है विवाद. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
25 जुलाई 2025 (Updated: 25 जुलाई 2025, 12:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच की लड़ाई कुछ-कुछ होता है फिल्म के अंजली और राहुल जैसी है. पहले लड़ते हैं. फिर एक हो जाते हैं. अब डॉनल्ड ट्रंप ने अपने पुराने मित्र एलन मस्क के प्रति नरमी दिखाई है. ट्रंप ने मस्क के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मस्क की कंपनी को हो रही फंडिंग भी नहीं रोकेंगे. साथ ही कहा कि वह मस्क को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते.

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में साफ किया है कि वह मस्क की कंपनियों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, बल्कि उन्हें और देश की सभी कंपनियों को फलते-फूलते देखना चाहते हैं. ट्रंप ने लिखा,

“हर कोई कह रहा है कि मैं एलन की कंपनियों को बर्बाद कर दूंगा, अगर पूरी नहीं तो कुछ हद तक, उन्हें अमेरिकी सरकार से मिलने वाली बड़े पैमाने की सब्सिडी छीन लूंगा. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश के सभी व्यवसाय फलें-फूलें, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा फलें-फूलें.”

Trump Truth Social Post
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का पोस्ट. (@realDonaldTrump)

उन्होंने यह भी लिखा कि अमेरिका का विकास देश के व्यवसायों के विकास पर निर्भर करता है और इससे पूरे देश को फायदा होगा. उन्होंने लिखा,

“वे जितना बेहतर करेंगे, अमेरिका उतना ही बेहतर करेगा. यह हम सभी लिए अच्छा है. हम हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. मैं इसे इसी तरह बनाए रखना चाहता हूं.”

अमेरिका पार्टी पर था विवाद

कुछ हफ्ते पहले ही ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी “अमेरिका पार्टी” को लेकर तल्ख टिप्पणियां की थीं. उन्होंने इसे “मजाक” करार देते हुए कहा था कि तीसरी पार्टी बनाना फिजूल है. इससे सिर्फ राजनीतिक व्यवस्था में भ्रम फैलेगा. 

यह भी पढ़ेंः “तीसरी पार्टी सिर्फ अड़ंगा डालती है”, मस्क पर ट्रंप का बड़ा हमला

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर विवाद

दोनों के बीच हालिया तनाव की बड़ी वजह ट्रंप का नया कानून “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” रहा है. इसे 4 जुलाई को पारित किया गया था. एलन मस्क ने इस बिल की कड़ी आलोचना की थी. ट्रंप ने बिल में शामिल भारी खर्च और टैक्स नीतियों को लेकर ट्रंप को खूब सुनाया था. 

मस्क ने धमकी दी थी कि इस कानून से अमेरिका का कर्ज अगले दस सालों में 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है. यह इसलिए अहम थी क्योंकि खुद मस्क ट्रंप सरकार में खर्च में कटौती करने वाले विभाग DOGE की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

अब ट्रंप के नरम रुख से संकेत मिल रहे हैं कि दोनों के बीच रिश्तों को फिर से नॉर्मल करने की कोशिश हो रही है.

वीडियो: मस्क की नई पार्टी के एलान पर बौखलाए ट्रंप, अमेरिका में तीसरी पार्टी को फिजूल बताया

Advertisement