The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump daughter Ivanka t...

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने बाप की पीठ में छुरा भोंक दिया है!

2020 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इवांका ट्रंप ने अपने पिता के खिलाफ गवाही दे दी

Advertisement
Donald Trump and Ivanka Trump
डोनाल्ड ट्रंप और इवांका ट्रंप (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
10 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने माना है कि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धांधली नहीं हुई थी. उनका कहना है कि उन्हें अपने पिता के इस दावे पर भरोसा नहीं है. 

इवांका ट्रंप का ये बयान ट्रंप के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि 2020 के चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार ये दावा किए जाने के बाद ही अमेरिका की संसद पर उनके कुछ समर्थकों ने 6 जनवरी, 2021 को हमला कर दिया था. इसे 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश माना गया था. 

मामला क्या है?

गुरुवार, 9 जून को अमेरिकी संसद पर हमले के मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान हमले की जांच कर रही कमेटी की ओर से कई वीडियो पेश किए गए. इनमें ही इवांका कह रही हैं कि उन्हें 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली किए जाने जैसे दावे पर भरोसा नहीं है.

इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप के दावे को उनके प्रशासन के कई अन्य सदस्यों ने भी खारिज किया है. इनमें पूर्व अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र भी शामिल हैं. वे वीडियो में यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि वे जानते हैं कि चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं हुई थी.

इवांका ट्रंप ने क्या कहा?

सुनवाई की शुरुआत बर्र की वीडियो गवाही के साथ हुई, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के दावों को "बकवास" कहा गया. वहीं पेश किए गए वीडियो में इवांका ट्रंप ने गवाही देते हुए कहा, 

"मैं अटॉर्नी जनरल बर्र का सम्मान करती हूं. इसलिए वो जो कह रहे थे, उसे मैंने स्वीकार किया."

जांच पैनल ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ सहित ट्रंप प्रशासन के कई अन्य सीनियर अधिकारियों की वीडियो गवाही भी दिखाई. जांच कमेटी से बात करने वाले ट्रंप के करीबी सहयोगियों में उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर, पूर्व कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल जेफरी रोसेन, पूर्व अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र और पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कुछ वरिष्ठ सहयोगी शामिल हैं. 

वीडियो- रूस-यूक्रेन वॉर: ट्रंप ने कहा- पुतिन, बाइडन को ड्रम की तरह बजा रहे हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement