The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Do you know that Shah Rukh Kha...

'सर्कस' और 'फौजी' के अलावा DD के एक और शो में थे शाहरुख खान

यहां देखिए वीडियो.

Advertisement
Img The Lallantop
शाहरुख टीवी शो रजनी में.
pic
गजेंद्र
26 सितंबर 2016 (Updated: 26 सितंबर 2016, 01:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फौजी (1988) के जरिए टेलीविज़न इंडस्ट्री में करियर शुरू करने वाले शाहरुख खान ने बाद में सर्कस भी किया. फिर 1992 में उनकी फिल्म दीवाना, चमत्कार और राजू बन गया जेंटलमैन आई और वे फिल्मों के ही हो गए. लेकिन उन्होंने एक ऐसे टीवी सीरियल में भी काम किया था जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. खासकर शाहरुख के युवा फैंस बिलकुल नहीं जानते होंगे. उन्होंने डायरेक्टर बासु चैटर्जी के सीरियल रजनी में एक कड़ी में काम किया था. ये सीरीज 1985 में शुरू हुई थी. दूरदर्शन पर ये बड़ी हिट साबित हुई. और इसकी दो मुख्य वजहें थीं. पहली थी सीरीज की लीड एक्ट्रेस प्रिया तेंडूलकर और उनका पात्र रजनी. दूसरा था इसका कंटेंट. इसमें हर कड़ी किसी सामाजिक बुराई या उपभोक्ता मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने पर आधारित होती थी. आज तक इस सीरीज को इसके कंटेंट के लिए याद किया जाता है. 'रजनी' की एक कड़ी में शाहरुख खान भी मुख्य रूप से अभिनय करते दिखे थे. इसमें उन्होंने एक फिल्म स्टार का रोल किया था जैसा कि उन्होंने बिल्लू और फैन जैसी फिल्मों में किया. इस कड़ी की कहानी ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्‌डी (1971) जैसी थी. दोनों में फिल्मों के दीवानों को जागरूक किया गया. रजनी इस कड़ी में एक ग्रामीण दंपत्ति की मदद करती है जिनका बेटा फिल्मों की मायावी दुनिया से मोहित हो गया है और एक्टर बनने के लिए किसी निर्माता को बहुत रुपया दे देता है. रजनी उन्हें लेकर शाहरुख के पास पहुंचती है जो शूटिंग में लगे हैं. वहां शाहरुख उन्हें समझाते हैं. शाहरुख के एक फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स ने सोमवार को इस कड़ी के वीडियो ट्वीट किए हैं. Video #1Video #2पूरी कड़ी को यहां देखा जा सकता है: https://www.youtube.com/watch?v=d-0fOYL9brM
Trivia:प्रिया तेंडूलकर और शाहरुख ने बाद में एक फिल्म साथ की थी. ये फिल्म थी सुभाष घई की 'त्रिमूर्ति'. इसमें शाहरुख ने रोमी और प्रिया ने उनकी मां सत्यदेवी सिंह का रोल किया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement