रांची में नूपुर का विरोध करने उतरी भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, कर्फ्यू लगाया
विरोध प्रदर्शन के दौरान रांची में बेकाबू हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया, तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाए गए. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी. उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वालीं पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. हालात को काबू में लाने के लिए रांची के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन और पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की है. रांची में हालात इतने बिगड़े कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
रांची में हुए इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,
पुलिस ने की फायरिंगऐसी घटनाएं चिंता में डालने वाली हैं. जो नफरत फैलाना चाहते हैं, वो ऐसी साजिशें रच रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्वों की गलती का सभी खामियाजा भुगत रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दौरान रांची में बेकाबू हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया, तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाए गए. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी. उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के लोग नुपुर शर्मा के बयान का विरोध करने राजधानी की सड़कों पर उतरे थे. इस दौरान डोरंडा इलाके की दुकानों को बंद कराया गया. धीरे-धीरे ये प्रदर्शन बेकाबू होता गया.
इधर रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,
स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
दरअसल, पिछले महीने एक टीवी डिबेट के दौरान तत्कालीन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी का भारी विरोध हुआ था. कई इस्लामिक देशों ने आधिकारिक तौर पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी की आलोचना की. इन देशों में भारत के साथ अच्छे संबंध रखने वाले अरब देश भी शामिल रहे. इधर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया.
देखें वीडियो- कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?