क्रूज से अटलांटिक महासागर में गिरी 5 साल की बेटी, पिता लहरों से लड़कर जिंदा निकाल लाया
क्रूज यात्रा के दौरान ये पांच साल की बच्ची अचानक समुद्र में गिर गई. उसके पानी में गिरने से जहाज पर चीख-पुकार मच जाती है. लेकिन तभी एक शख्स बिना सोचे-समझे छलांग लगा देता है. ये कोई तैराक, कोई लाइफगार्ड नहीं, बल्कि उस बच्ची का पिता था.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: इंडिया में शुरू हुआ क्रूज शिप टूरिज्म, कहां से कहां चलेगा, कितना पैसा लेगा?