The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dil se bura lagta hai social media meme star devraj patel passes away

'दिल से बुरा लगता है' वाले देवराज पटेल की मौत, CM भूपेश बघेल ने जताया दुख

सीएम बघेल ने देवराज पटेल का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो दिवंगत हास्य कलाकार के साथ दिख रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर होता रहा है.

Advertisement
dil se bura lagta hai social media meme star devraj patel death
सोशल मीडिया से मशहूर हुए देवराज पटेल की मौत. (तस्वीरें- ट्विटर और यूट्यूब)
pic
दुष्यंत कुमार
26 जून 2023 (Updated: 26 जून 2023, 08:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“दिल से बुरा लगता है” पढ़ते ही एक लड़के की शक्ल याद आ जाती है. सोशल मीडिया पर इस वाक्य को मीम बना देने वाले देवराज पटेल की मौत की खबर आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे में देवराज की मौत हुई है. इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है. उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल की मौत की पुष्टि करते हुए दुख जताया है. सोमवार, 26 जून की शाम को सीएम बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किया,

"“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे."

इस कैप्शन के साथ बघेल ने देवराज का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो दिवंगत हास्य कलाकार के साथ दिख रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर होता रहा है.

घटना की जानकारी देते हुए इलाके के एसएसपी प्रशांत ने दी लल्लनटॉप से जुड़े हिमांशु को बताया,

"मृतक टू व्हीलर पर सवार थे. पीछे साइड में बैठे थे. इनका कोई मित्र गाड़ी चला रहा था. एक ट्रक के साथ इनकी टक्कर हुई है. संभवतः पीछे वाले चक्के में आकर इनकी डेथ हुई है. ये लावांडी के आसपास की घटना है. ट्रक की पहचान हो गई है. घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर गई है. घटना में केवल देवराज की मौत हुई है. दूसरा व्यक्ति सेफ है. दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास की घटना है."

देवराज पटेल छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते थे. वे सोशल मीडिया, खासतौर पर यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए जाने जाते थे. अपने वीडियोज में देवराज अक्सर “दिल से बुरा लगता है” को पंच लाइन की तरह इस्तेमाल करते थे. लोगों को उनके ये वीडियो खूब पसंद आते रहे. 

छोटी उम्र में ही देवराज ने इतना नाम कमा लिया था कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी उन्हें जानने लगे थे. एक वीडियो में वो सीएम बघेल के साथ नजर भी आए. सीएम ने यही वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए देवराज की आकस्मिक मृत्यु पर दुख जताया है. इसमें ये युवा यूट्यूबर मजाक में कह रहा है,

"छत्तीसगढ़ में दो ही लोग मशहूर हैं... एक मैं और एक मोर काका..."

देवराज पटेल ने ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. वो यूट्यूब के जरिये सोशल मीडिया स्टार और ऐक्टर बने भुवन बाम के साथ 'ढिंढोरा' नाम की वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. इतनी कम उम्र में लोगों को हंसा कर दुनिया छोड़ देने वाले देवराज को हर कोई याद कर रहा है. ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

वीडियो: आदिपुरुष बैन को लेकर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने बड़ी बात कह दी

Advertisement