The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • did police made the theory of ...

लखनऊ मर्डर केस: लखनऊ पुलिस ने गढ़ी थी PUBG वाली कहानी? परिजनों ने क्या बताया?

लखनऊ मर्डर केस में एक परिजन के मुताबिक हत्या के पीछे PUBG वाली कहानी गढ़ी गई है.

Advertisement
Lucknow pubg murder case
लखनऊ मर्डर केस में मृत साधना (दाएं) (तस्वीर: आजतक/इंडिया टुडे)
pic
सुरभि गुप्ता
14 जून 2022 (Updated: 14 जून 2022, 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले हफ्ते 8 जून को खबर आई कि लखनऊ (Lucknow) में 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे पबजी (PUBG) खेलने से रोका था. पुलिस ने कहा था कि लड़के को PUBG की लत थी और उसकी मां उसे PUBG खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. हालांकि अब पुलिस की PUBG वाली थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि क्या पुलिस ने ये PUBG वाली कहानी अपने मन से गढ़ दी? 

क्या पुलिस ने गढ़ी PUBG की कहानी? 

आजतक के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट मुताबिक, एक परिजन ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हत्या के पीछे PUBG वाली कहानी गढ़ी गई है और पुलिस हत्या में एक और किरदार की तलाश कर रही है. इस रिपोर्ट में परिवार के उस व्यक्ति ने कहा है कि PUBG की थ्योरी पुलिस ने बनाई थी और उस वक्त पुलिस की बात मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. परिजन ने बताया,

पुलिस ने कहा कि या तो कोई मोटिव बताओ या जो बताया जा रहा उसमें सहमति जताओ, इसके बाद पुलिस ने PUBG की एक मनगढ़ंत कहानी पेश की.

वहीं ये भी खबर है कि परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. अभी तक जो बातें सामने आ रही है, उसके मुताबिक हत्या की जो मुख्य वजह थी वो परिवार, समाज के सामने नहीं लाना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और परिवार के बीच जो बात हुई, उसमें PUBG की बात रखी गई, जो आए दिन हो रही घटनाओं की वजह से इस वारदात और आरोपी बेटे के साथ सटीक बैठ रहा था.

परिवार के पास बताने को कोई दूसरा मकसद नहीं था, इसलिए मजबूर होकर इस बात को स्वीकार करना पड़ा. फिलहाल इस मामले में न तो पुलिस की तरफ से कुछ बताया जा रहा है और न ही परिजन खुल कर बोल रहे हैं. 

मामले में क्या-क्या पता चला है?

हत्या की ये घटना रविवार, 5 जून की बताई गई. रिपोर्ट्स का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी लड़के ने अपनी बहन को धमकाया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया था. फिर वह क्रिकेट खेलता रहा, दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा. ये भी पता चला कि लड़के की मां की लाश तीन दिन तक कमरे में बंद रही. 

आजतक की रिपोर्ट में बताया गया है कि जानकारी के मुताबिक, 7 जून की रात आरोपी बेटे ने पिता को फोन किया. फोन पर उनकी 49 सेकेंड बात हुई. इन 49 सेकेंड में बेटे ने बताया कि मां को मार डाला है. पिता ने कहा कि मां की लाश दिखाओ. इसके बाद कॉल कट गई, फिर बेटे ने वीडियो कॉल किया और उस कमरे का दरवाजा खोला, जिसमें महिला का सड़ा हुआ शव पड़ा था.

इस दौरान आरोपी बेटे ने कमरे से पिस्टल उठाई, जिससे मां को गोली मारी थी. इस पिस्टल को पिता को दिखाते हुए कमरे से बाहर निकला. इसके बाद पिस्टल डाइनिंग टेबल पर रख दिया. इस बार दोनों की करीब आधे घंटे बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement