The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dia Mirza - Vaibhav Rekhi Wedding: Who is Dia Mirza's husband Vaibhav Rekhi?

कौन हैं वैभव रेखी, जिनसे दिया मिर्ज़ा ने शादी की है?

दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में 15 फ़रवरी को शादी कर ली.

Advertisement
Img The Lallantop
दोनों की ही ये दूसरी शादी है. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
16 फ़रवरी 2021 (Updated: 16 फ़रवरी 2021, 07:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूर्व मिस एशिया पैसिफिक और एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने 15 फ़रवरी को शादी कर ली. अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी से. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी दिया के बांद्रा वेस्ट वाले घर में हुई. गेस्ट्स के नाम पर सिर्फ चुनिंदा फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को बुलाया गया था. शादी की रस्में पूरी होने के बाद दिया और वैभव बाहर आकर फोटोग्राफर्स से भी मिले. दिया ने उन्हें शादी की मिठाइयां भी बांटी.
Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding Photos
दिया ने फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटी.
# वैभव रेखी कौन हैं? डेटिंग के दौरान दिया और वैभव ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया था. इस वजह से जब शादी की न्यूज़ बाहर आई, तो सबके पास एक ही सवाल था. कि वैभव रेखी हैं कौन? क्विंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार वैभव बांद्रा बेस्ड बिज़नेसमैन हैं. बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं. पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस में नामक कंपनी ने पार्टनर हैं. वैभव ने अपनी पढ़ाई अमेरिका की वॉर्टन बिज़नेस स्कूल से की. जिसके बाद वो इंडिया लौट आए. यहां आकर हैदराबाद के इंडिया बिज़नेस स्कूल से MBA किया.
वैभव और दिया, दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. वैभव ने इससे पहले योगा और लाइफस्टाइल कोच सुनयना से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. जो इस शादी में भी मौजूद थी. वहीं, दिया ने इससे पहले 2014 में शादी की थी. बिज़नेसमैन साहिल सांघा से. हालांकि, 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
भास्कर में छपी खबर के अनुसार दिया और वैभव लॉकडाउन के समय से ही रिलेशनशिप मे हैं. तभी से दिया भी उनके साथ उनके पाली हिल वाले घर में रह रही हैं. बता दें कि शादी से पहले शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़ोटोज़ शेयर की थीं. दिया की शनिवार को हुई प्री-वेडिंग पार्टी की. साथ में लिखा,
हमारी क्रेज़ी फैमिली में तुम्हारा स्वागत है दिया. हम सब तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.



 

 

 

View this post on Instagram


A post shared by Pooja Dadlani (@poojadadlani02)


दिया भी अपने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े अपडेट शेयर कर रही थीं. मेहंदी से सज़े अपने हाथों से लेकर ब्राइड टू बी सेरेमनी की फ़ोटोज़ शेयर की. अदिति राव हैदरी और डायरेक्टर कुणाल देशमुख भी गेस्ट लिस्ट का हिस्सा थे. अदिति ने जूते छुपाई रस्म की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
Aditi Rao Hydari At Dia Mirza Wedding
अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की.

वैभव और दिया को हमारी तरफ से शुभकामनाएं!

Advertisement