11 जनवरी 2016 (Updated: 11 जनवरी 2016, 08:25 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
धोनी एक मोटरसाइकल की टेस्ट राइड लेना चाहते हैं. पर एक छोटी सी लेकिन बड़ी सी प्रॉब्लम है. उन्होंने पहनी है धोती. और उन्हें बाइक चलानी है इसलिए आंटी जी की तरह एक साइड पैर कर के तो नहीं बैठ सकते. धोती फोल्ड करने में जरा कॉन्शियस हैं. आगे क्या होता है देखिए.
https://www.youtube.com/watch?v=kOWkFZcjEXs
धोनी जबसे बड़े हुए हैं. माने जबसे दाढ़ी सफेद हुई है, सीरियस-सीरियस से रहते हैं. कम ही होता है कि लौंडापन करते दिखें. तो TVS का ये विज्ञापन लल्लन और धोनी के फैन्स के लिए प्लेजेंट सरप्राइज जैसा है.