The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dewas bjp mp mahendra singh so...

सिविल जज से सांसद बने महेंद्र सिंह, अब सड़कों पर लठ से करतब दिखा रहे हैं

ये वही सांसद हैं जो अपनी एक स्पीच के दौरान रोते हुए वायरल हुए थे.

Advertisement
Img The Lallantop
महेंद्र सिंह सोलंकी के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट. इसमें वो सड़क पर लाठी से करतब दिखा रहे हैं. फोटो साभार : टीवी9 भारतवर्ष.
pic
उमा
29 अगस्त 2019 (Updated: 29 अगस्त 2019, 08:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेता का मतलब सुर्खियां. कभी किसी बयानबाजी से, या फिर किसी अच्छे कामों से. नेता लोगों के बीच समय-समय पर अटेंडेंस मार्क करवाते रहते हैं. अब एक बीजेपी सांसद हैं, महेंद्र सिंह सोलंकी है. मध्यप्रदेश के देवास से बीजेपी सांसद हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ये कोई विवादित बयान नहीं दे रहे हैं. लेकिन जो करतब दिखा रहे हैं, उसकी वजह से वो सुर्खियों में बने हुए हैं.

ये करतब किस प्रोग्राम में किया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पर जिस तरह पीछे तेज़ आवाज़ में डीजे बज रहा है, जिस तरह की पास में सजावट हुई है, उससे ये वीडियो किसी कार्यक्रम का लग रहा है. वीडियो में सांसद लठ को गोल-गोल घुमा रहे हैं, और आस-पास खड़े लोग उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं. 'जय भोलेनाथ' कहकर खुशी भी ज़ाहिर कर रहे हैं.

ये वही सांसद हैं, जिन्हें बीजेपी ने देवास से टिकट दिया था. और टिकट मिलने के बाद जब इन्हें पहला भाषण देना था, तो ये भावुक हो गए थे. सांसद बनने से पहले महेंद्र सिंह सोलंकी भोपाल में सिविल जज थे, जो नौकरी उन्होंने छोड़ दी थी. एक आम आदमी की तरह जब स्टेज पर अपना इंट्रोडक्शन देन के लिए खड़े हुए, तो भावुक हो गए. एक मिनट तक वो मौन रहे थे. तब मौज़ूद लोगों ने ताली बजाकर उनकी हिम्मत बढ़ाई थी.


टिकट मिलने के बाद परिचय देने के दौरान कार्यक्रम में भावुक हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी. फोटो कर्टसी : दैनिक भास्कर.
टिकट मिलने के बाद परिचय देने के दौरान कार्यक्रम में भावुक हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी. फोटो कर्टसी : दैनिक भास्कर.

ये समाजिक कार्यकर्ता भी रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी ने देवास सीट से इन्हें अपना कैंडिडेट उतारा था. सोलंकी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह टिपानिया को चुनाव में कड़ी टक्कर देकर जीत दर्ज की थी.



वीडियो देखें : लड़कियों पर ग़लती से नहीं थूका जा रहा है गुटखा, इसके पीछे एक डरावनी वजह है


Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement