The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Devendra Fadnavis slams kanhai...

कन्हैया कुमार के 'इंस्टाग्राम रील' वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस का जवाब आ गया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Devendra Fadnavis की पत्नी Amruta Fadnavis को लेकर Kanhaiya Kumar ने टिप्पणी की. जिस पर अब देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Devendra Fadnavis, Kanhaiya Kumar, Mahrastra
देवेंद्र फडणवीस ने कन्हैया कुमार के बयान की आलोचना की. (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
15 नवंबर 2024 (Updated: 15 नवंबर 2024, 04:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘हम धर्म की रक्षा के लिए लड़ेंगे लेकिन उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएं...’  ये बयान है कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) को लेकर. कन्हैया की इस टिप्पणी को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं. अब इस बयान पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है.

फडणवीस ने कहा है कि जिस तरह से उनकी पत्नी की आलोचना हुई और उनके बारे में अपमानजनक बातें लिखी गईं, उसे देखकर ट्रोलर्स को शर्म आनी चाहिए. न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में फडणवीस ने कहा,

“मेरी पत्नी को लेकर मीम्स बनाए गए और उनके बारे में बुरी बातें लिखी गईं. जिस तरह से मेरी पत्नी के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गईं, उसे देखकर ट्रोलर्स को शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए. अगर आप लड़ना चाहते हैं, तो सामने आकर लड़िए. आखिर यह कौन सा युद्ध आप लड़ रहे हैं? मैं उनकी लड़ाई को समझता हूं और उन्हें हराऊंगा.”

ये भी पढ़ें: 'बंटेगे तो कटेंगे' पर बंट गए महायुति वाले, अब फडणवीस ने अजित पवार के लिए बहुत कुछ कहा है

फडणवीस ने आगे कहा,

“कोई भी सभ्य व्यक्ति मेरी पत्नी के खिलाफ दिए गए बयान को देखेगा, तो वह बहुत शर्मिंदा होगा. मैंने अपनी पत्नी से कहा कि हम राजनीति में हैं, इसलिए हमें धैर्य रखना होगा. सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं होगा.”

कन्हैया ने क्या कहा था?

दरअसल, कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस के 'वोट जिहाद' और 'धर्म-युद्ध' वाले एक पुराने बयान की आलोचना की थी. कन्हैया ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट पर कांग्रेस के लिए रैली को संबोधित करते हुए कहा था,

“क्या आम लोग यह ‘धर्मयुद्ध’ लड़ेंगे, जबकि नेताओं के बच्चे इन सब से दूर विदेश में पढ़ाई करेंगे. या यह होगा कि हम धर्म की रक्षा के लिए लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएं. अगर धर्म की रक्षा करने की जरूरत है, तो हर कोई इसे मिलकर करेगा.”

दरअसल, कन्हैया ने ये बयान फडणवीस के पुराने बयान को लेकर दिया था. फडणवीस ने 9 नवंबर को औरंगाबाद में कहा था कि राज्य में अब 'वोट जिहाद' शुरू हो गया है. अगर वे ‘वोट जिहाद’ कर रहे हैं, तो हमें 'धर्म-युद्ध' के लिए तैयार रहना चाहिए.

वीडियो: चक्की पीसिंग… अजीत पवार डिप्टी सीएम बने तो देवेंद्र फडणवीस का ये वीडियो क्यों वायरल होने लगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement