जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ लूटपाट और मारपीट करने वाले दोलुटेरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे रात के वक्त ऑडी कार सेघूमते थे और शिकार की तलाश करते थे. आजतक के हिमांशु मिश्रा के मुताबिक पकड़ में आएलुटेरों के नाम रजत पाल सिंह और आशीष शौकीन हैं. पुलिस ने रजत के पास से ऑडी कार औरआशीष के पास से रेंज रोवर कार बरामद की है. देखें वीडियो