The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Police registers FIR aga...

अब दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा पर FIR कर दिया, साथ में 8 लोग और नप गए

धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया

Advertisement
Nupur Sharma
नूपुर शर्मा (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 04:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) सहित 9 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. खबर है कि इन सभी लोगों पर अलग-अलग धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने का आरोप है. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर शर्मा के अलावा साइबर यूनिट ने बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल, साथ ही शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धारा के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया,

“हमने सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को विभाजनकारी आधार पर भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया एनालिसिस के आधार पर उपयुक्त धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की है. एक एफआईआर नूपुर शर्मा से संबंधित है और दूसरी कई सोशल मीडिया हस्तियों के खिलाफ है.”

आजतक के तनसीम हैदर के मुताबिक नूपुर शर्मा पर आईपीसी की धारा 153, आईपीसी की धारा 295 और आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 153 दंगा कराने के इरादे से जानबूझकर उकसाने से जुड़ी है. आईपीसी की धारा 295 किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति पहुंचाने या अपवित्र करने से संबंधित है. आईपीसी की धारा 505 अलग-अलग समुदायों के बीच शत्रुता या नफरत की भावना पैदा करने के आशय से बयान वगैरह देने से जुड़ी है.

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी वाला मामला

बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद काफी बवाल मचा था. नूपुर के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की गई थी. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद 5 जून को नूपुर शर्मा को BJP ने सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंशन लेटर में लिखा गया कि कई मामलों में नूपुर ने पार्टी लाइन से विरुद्ध जाकर बातें कहीं, जो पार्टी के संविधान का उल्लंघन है.

पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने उनकी टिप्णणी को लेकर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि वो अपने शब्द वापस लेती हैं. नूपुर ने ट्वीट किया था,

"मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोज़ाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फुवारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं, जाओ जा के पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आके कुछ चीजें कह दी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं, मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी."

इस बीच नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. साथ ही पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था. 

वीडियो- दी लल्लनटॉप शो: पैगंबर के अपमान का बदला नूपुर शर्मा की हत्या से लेने की बात करने वालों पर कार्रवाई होगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement