The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi police new statement on anjali singh accident case

दिल्ली पुलिस ने कंझावला केस में पांच नए खुलासे किए

अंजलि केस में नया ट्विस्ट, 5 नहीं 7 आरोपी...

Advertisement
delhi police new statement on anjali singh accident case
अंजलि सिंह एक्सीडेंट केस में नए खुलासे (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
5 जनवरी 2023 (Updated: 5 जनवरी 2023, 02:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए एक्सीडेंट पर पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं. बुधवार, 5 दिसंबर को दिल्ली के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, सागर प्रीत हुड्डा ने एक प्रेस कांफ्रेंस की (Delhi Police on Anjali Accident). इस दौरान उन्होंने दो नए आरोपियों का जिक्र किया. साथ ही बताया कि पांचों आरोपियों ने झूठा बयान दिया था. पुलिस ने अंजलि के शराब पीने वाले निधि के दावे पर भी बयान दिया है.

केस की जांच कर रही पुलिस की 18 टीमों को जांच में पता चला-

-मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी हैं. पुलिस के मुताबिक, दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इन दो लोगों ने आरोपियों की भागने में मदद की थी. उनका नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना है. 

-आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया था कि वो कार चला रहा था, लेकिन जांच में पता चला है कि कार दीपक नहीं अमित चला रहा था.

-आरोपियों से अंजलि या निधि का कोई कनेक्शन नहीं था. कॉल डिटेल और जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला.

-आरोपी जानते थे कि गाड़ी में अंजलि की लाश फंसी हुई है. पहले आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वो इस बात से अनजान थे. उन्होंने कहा था कि गाड़ी में गाने बज रहे थे जिसके चलते उन्हें कुछ नहीं सुनाई दिया.

-निधि ने अपने एक बयान में कहा था कि अंजलि ने शराब पी थी. इस पर पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि पीड़िता नशे में थी या नहीं.

इससे पहले पुलिस के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज लगा था. इस फुटेज में सभी 5 आरोपी कार छोड़कर ऑटो से भागते नजर आए.

बता दें, 31 दिसंबर- 1 जनवरी के दरमियानी रात को अंजलि की सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके में मौत हो गई थी. अंजिल को करीब 12 किलोमीटर तक कार से  घसीटा गया था. कार में सवार पांच लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कहा है कि हत्या की धारा लगाने के लिए मोटिव का पता होना जरूरी है. 

वीडियो: दिल्ली कंझावला एक्सीडेंट में स्कूटी पर बैठी दूसरी लड़की क्यों चुप थी, क्यों भागी, सब सामने आया!

Advertisement