कॉन्स्टेबल ने कर लिया खुद का एनकाउंटर!
रेड मारने गए थे आनंद खत्री. दो महीने पहले ही हुई थी पोस्टिंग.
Advertisement

आनंद खत्री
दिल्ली पुलिस के स्पेशल ऐंटी-टेरर सेल के कॉन्स्टेबल आनंद खत्री ने गलती से खुद की जान ले ली. घटना बीते मंगलवार को एक एनकाउंटर के दौरान हुई.
स्पेशल सेल के साउथ-वेस्ट यूनिट में आनंद खत्री की पोस्टिंग दो महीने पहले ही हुई थी. बीते मंगलवार दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक अपराधी को खोजने के लिए आनंद टीम के साथ रेड के लिए गए थे. रेड के दौरान हुए एनकाउंटर में आनंद ने गलती से खुद पर गोली चला ली.