दिल्ली में सरकारी अधिकारी का मर्डर, घर के पीछे दफनाया शव, Whatsapp स्टेटस से कैसे खुला राज?
Delhi के RK पुरम इलाके एक सीनियर सर्वेयर की हत्या कर दी गई. आरोपी ने शव के घर के पीछे दफना दिया था.

दिल्ली (Delhi) के RK पुरम इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सीनियर सर्वेयर की हत्या (Delhi Murder) कर दी गई. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में दफना दिया. इतना ही नहीं, किसी को शक न हो इसके लिए आरोपी ने आंगन में पक्का फर्श बनवा दिया. सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्प्लेक्स में ये वारदात हुई. पुलिस ने अनीस नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अनीस ने बताया कि महेश कुमार उसकी प्रेमिका पर बुरी नजर रखता था. इसके अलावा महेश उसके 9 लाख रुपए भी नहीं चुका रहा था. ऐसे में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी के मुताबिक, वो 28 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी लेने के बाद लाजपत नगर और साउथ एक्स की मार्केट गया. जहां से उसने 6 फीट की पॉलीथीन और एक फावड़ा खरीदा. इसके बाद उसने महेश को अपने घर बुलाया. जब महेश आर के पुरम सेक्टर 2 स्थित उसके घर पहुंचा, तभी अनीस ने उसके सिर पर पाइप रिंच मारकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर पत्नी के फॉलोअर्स बहुत ज्यादा थे, पति ने जलन में बीवी का मर्डर कर दिया!
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने होमटाउन सोनीपत चला गया. पुलिस को शक न हो, इसलिए फोन वहीं छोड़ गया. घटना के एक दिन बाद यानी 29 अगस्त को आरोपी ने वापस आकर शव को घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर दफना दिया. सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने उस जगह पर सीमेंट से पक्का फर्श बनवा दिया.
हिंदी न्यूज वेबसाइट लाइव हिंदुस्तान पर छपी खबर के मुताबिक, आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद महेश के मोबाइल से एक व्हाट्सऐप स्टेट्स डाल दिया. लिखा कि मुझ पर 65 लाख रुपये का कर्जा है. मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं, लौटकर सभी के पैसे वापस करूंगा. कृपया मेरे परिवार को परेशान न किया जाए.
स्टेटस देखने के बाद महेश के भाई मुनेश को शक हुआ तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया और फिर इस घटना का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
वीडियो: कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो का वो वीडियो, जिसके चलते भारत में बवाल मचा