The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Sultanpur: Man killed wife ...

इंस्टाग्राम पर पत्नी के फॉलोअर्स बहुत ज्यादा थे, पति ने जलन में बीवी का मर्डर कर दिया!

हत्या के बाद कार में लाश के साथ घंटों बैठा रहा पति, गाड़ी खुली तो बच्चों ने पुलिस को सच्चाई बताई

Advertisement
sultanpur man killed wife due to instagram follwers
मर्डर के बाद आरोपी बच्चों के साथ काफी देर तक गाड़ी में बैठा रहा | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
14 अगस्त 2023 (Updated: 14 अगस्त 2023, 03:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर इसलिए मार दिया क्योंकि इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा थी. इसे लेकर रविवार, 13 अगस्त को चलती गाड़ी में दोनों की बहस हुई, मामला इतना बढ़ गया कि पति ने कथित तौर पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर घंटों गाड़ी बंद किए बैठा रहा. गाड़ी में दोनों के बच्चे भी थे, जिनके सामने ये सब हुआ. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ये घटना सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र की है. कूरेभार के SHO प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि आरोपी राहुल मिश्रा एक टूर और ट्रैवल एजेंसी का मालिक है, जबकि उसकी पत्नी मोनिका गुप्ता गृहिणी थी. दोनों अपनी 12 साल की बेटी और पांच साल के बेटे के साथ लखनऊ के पारा इलाके में रहते थे. पुलिस ने बताया कि साल 2008 में राहुल और मोनिका की लव मैरिज हुई थी. 

कैसे दिया घटना को अंजाम?

पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त को राहुल परिवार के साथ कार से लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला. लेकिन राहुल ने गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर थोड़ी दूर जाकर रोक दी. कार को साइड में लगाकर बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर पत्नी को गला दबाकर मार डाला और फिर बच्चों के साथ काफी देर तक गाड़ी में ही बैठा रहा.

हाइवे पर यूपीडा की गश्ती टीम जब उधर से गुजरी तो कर्मचारियों ने गाड़ी को देखकर राहुल से कार खोलने को कहा. लेकिन, उसने कार नहीं खोली. फिर स्थानीय पुलिस ने आकर कार खुलवाई. कार खुलने पर राहुल की 12 साल की बेटी और 5 साल के बेटे ने पुलिस को अपने पिता की हरकत बताई. जिसके बाद पुलिस ने राहुल को अरेस्ट कर लिया.

इंस्टाग्राम ने कलह करवा दी!

पुलिस ने आरोपी राहुल से पूछताछ के बाद बताया कि ऐसा लगता है कि मोनिका गुप्ता की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फॉलोअर्स की संख्या होने के कारण राहुल के मन में हीन भावना थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी पति को संदेह था कि पत्नी के कुछ सोशल मीडिया फॉलोअर्स उसकी अनुपस्थिति में उससे मिलने भी आते थे. इसे लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी होती रहती थी. हाल ही में पत्नी ने पति को अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर ब्लॉक भी कर दिया था, जिसके बाद उसकी इनसिक्योरिटी और बढ़ गई थी. पुलिस मृतक पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर रही है जिस पर फिलहाल प्राइवेसी लॉक है.

वीडियो: 19 साल पहले पाकिस्तान से लखनऊ आ गई थी उजमा, 2019 FIR भी हुई, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement