दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) की जांच कर रहेप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट फाइलिंग में किसी 'साउथ ग्रुप' का जिक्र किया है.साथ ही दावा किया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविताइस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य थीं. ED के मुताबिक इस ग्रुप ने बिजनेसमैन विजय नायर केजरिये कम से कम 'सौ करोड़ रुपये रिश्वत के रूप में' दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमीपार्टी के नेताओं तक पहुंचाए थे'. गुरुवार, 1 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केकविता ने इन आरोपों को खारिज किया. साथ ही कहा कि वो किसी भी तरह की जांच का सामनाकरने के लिए तैयार हैं.