दाईं एड़ी टूटी थी, फोर्टिस वालों ने बाईं में स्क्रू ठांस दिए
फोर्टिस वालों ये ख्याल रखो आदमी की टांग है, मोबाइल की सिम नहीं कि वन की जगह टू में घुसा दिए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दिल्ली के शालीमार बाग में फोर्टिस अस्पताल है. 24 साल का एक लड़का रवि राय वहां पहुंचा. उसके दाहिने पैर के एड़ी की हड्डी टूट गई थी. ऑपरेशन होना था, फोर्टिस वालों ने दाएं की जगह बाएं पैर की एड़ी का ऑपरेशन कर डाला. चार स्क्रू डाल दिए. गलत पैर में.हुआ ये कि संडे की शाम रवि अपने घर पर सीढ़ी से गिर गया. दायां पैर चोटा गया. सबसे अच्छे इलाज के लिए ले गए फोर्टिस, डॉक्टर मार एक्स-रे मार सीटी स्कैन किए. बताए कि एड़ी में सपोर्ट के लिए स्क्रू डाले जाएंगे. ऑपरेशन हुआ, डाले भी. लेकिन दूसरे पैर में डाल दिए.
