The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi cm rekha gupta cabinet a...

दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान योजना और CAG रिपोर्ट्स को मंजूरी, लेकिन महिला सम्मान पर फंसी गरारी?

दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में हुआ. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 और नेताओं ने मंत्रिपद की शपल ली है. विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में स्पीकर और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद दिया गया है.

Advertisement
delhi cm rekha gupta cabinet announced parvesh verma pwd kapil mishra law ministry
दिल्ली सरकार में नई कैबिनेट का गठन, महिला सम्मान योजना को लेकर हुई चर्चा. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
20 फ़रवरी 2025 (Updated: 20 फ़रवरी 2025, 10:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो चुकी है. बैठक के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारे की जानकारी सामने आई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त के अलावा भू और राजस्व अपने पास रखा है. कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला किया गया है कि पहले सत्र में 14 पेंडिंग CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी. साथ ही दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू की जाएगी, जिसे AAP सरकार ने लागू नहीं होने दिया था. 

पहली ही कैबिनेट में महिला सम्मान और आयुष्मान की चर्चा

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा कर 27 साल बाद सत्ता में लौटी BJP ने पहली कैबिनेट में इस वादे को लेकर चर्चा की. इंडिया टुडे की इनपुट के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने इसकी रुपरेखा जल्द से जल्द तय किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस योजना का क्राइटेरिया तय किया जाएगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, इस बारे में चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले विपक्ष ने महिला सम्मान योजना को लेकर BJP पर सवाल उठाए थे. रेखा गुप्ता के सीएम पद के शपथग्रहण के बाद पूर्व सीएम आतिशी ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने सवाल किया कि कहां गया बीजेपी का महिला सम्मान योजना को लेकर किया गया वादा, जो उन्होंने पहली कैबिनेट का गठन होते ही पूरा करने की बात कही थी? 

आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के लाभार्थियों 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, जिसमें 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार और बाकी के 5 लाख रुपये केंद्र सरकार देगी.

प्रवेश वर्मा और पंकज सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनावों में हराने वाले प्रवेश वर्मा को भी अहम पद दिए गए हैं. उन्हें PWD यानी लोकनिर्माण और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विकासपुरी विधानसभा सीट से विधायक पंकज कुमार सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिया गया है. पंकज के हिस्से परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी आया है.

यह भी पढ़ें:रेखा गुप्ता कैबिनेट: परवेश वर्मा, आशीष सूद और कपिल मिश्रा, दिल्ली की नई कैबिनेट की लिस्ट अब ऑफिशियल है

कपिल को भाषा और आशीष सूद को बिजली विभाग

करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा को कानून मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा कपिल को भाषा विभाग और पर्यटन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, 59 साल के जनकपुरी से विधायक आशीष सूद को बिजली, शहरी विकास, और तकनीकी शिक्षा के विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.

मंजिदर सिरसा को पर्यावरण और रविंदर सिंह को समाज कल्याण की जिम्मदारी

राजौरी गार्डेन विधानसभा सीट से विधायक चुने गए सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग दिया गया है. 52 साल के सिरसा को वन एवं पर्यावरण के अलावा उद्योग की भी जिम्मदारी दी गई है.बावना विधानसभा सीट से विधायक बने रविंदर सिंह (इंद्राज) को समाज कल्याण के अलावा सहकारिता विभाग का जिम्मा दिया गया है.

दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में हुआ. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 और नेताओं ने मंत्रिपद की शपल ली है. विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में स्पीकर और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद दिया गया है. 

वीडियो: रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री चुने जाने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement