The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi boy Deepak drown in Gang...

उसने दो लोगों की जान बचाई, लेकिन गंगा ने उसके लिए कुछ और तय कर रखा था

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने गए एक लड़के की कहानी.

Advertisement
Img The Lallantop
दो साथियों की जान बचा खुद गंगा में डूब गया दीपक. (सांकेतिक फोटो)
pic
कुमार ऋषभ
4 जून 2018 (Updated: 4 जून 2018, 06:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संडे का दिन था. दीपक अपनी मम्मी और बहनों के साथ ऋषिकेश घूमने गया हुआ था. दिल्ली में रहने वाले अधिकतर लोग ऐसे ही करते हैं. वीकेंड पर दिल्ली के आसपास ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं, जहां एक-दो दिन में घूम-घामकर आया जा सके. दीपक ने भी ऐसा ही किया. शायद सैटरडे को प्लान बनाया होगा. या शायद उससे भी पहले. पर ये ट्रिप उसकी ज़िंदगी की आखिरी ट्रिप साबित हुई.

21 साल का दीपक दिल्ली के नांगलोई इलाके का रहने वाला था. वो दिल्ली से 40 लोगों के एक ग्रुप के साथ ऋषिकेश घूमने गया था. इनलोगों में दीपक की मां और दो बहनें भी थीं. जब ये लोग पूर्णानंद घाट पर नहा रहे थे, तभी दीपक ने देखा कि गंगा में नहाते हुए ग्रुप के दो लड़के नदी के तेज़ बहाव में चले गए.

उन्हें देखते ही दीपक ने नदी में छलांग लगा दी. उसकी कोशिश कामयाब हुई. वो इन दोनों लड़कों को बचाकर किनारे पर ले आया. लेकिन... इस अच्छे काम के बदले उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था.


ऋषिकेश के एक घाट की तस्वीर
ऋषिकेश के एक घाट की तस्वीर

किनारे पहुंचने पर संतुलन बिगड़ने से दीपक का पैर फिसल गया और वो खुद गंगा के तेज़ बहाव की चपेट में आ गया. वो खुद को नहीं बचा सका और डूब गया.

वहां मौजूद दीपक के ग्रुप वालों ने जब शोर मचाया, तो गोताखोरों की एक टीम ने दीपक को किसी तरह पानी से निकाला. उस समय दीपक बेसुध हालत में था. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.



ये भी पढ़ें-

डेढ़ साल पहले गायब हुआ बच्चा, पड़ोसी की छत पर बक्से में ऐसा मिला कि देखा न जाए

यूपी में रिश्तेदारों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में गरम लोहा डाल दिया

घरों के सामने मास्टरबेट करने में गिरफ्तार इस लड़के ने छूटते ही घिनौना काम किया है

मनाली घूमने आई जापानी महिला के साथ टैक्सी वाले ने जो किया, वो बहुत बुरा है

वीडियो- 6 साल से गरीबों का पेट भरने वाले अजहर का तरीका निराला है:

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement