The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Deepika Padukone's 'authentic smile' to greet tourists at Athens Airport

इंडिया में मीडिया, ट्रोल्स का निशाना बननेवाली दीपिका की मुस्कान को ग्रीस ने एयरपोर्ट पर जगह दी

हमारे यहां पिछले दिनों दीपिका को बहुत ट्रोल किया गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फीचर होगी दीपिका की मुस्कान. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
9 दिसंबर 2020 (Updated: 9 दिसंबर 2020, 07:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दीपिका पादुकोण से जुड़ी एक न्यूज आई है. जो उनके फैंस के साथ-साथ पैपराज़ियों को भी खुश कर देगी. क्यूंकि अब दीपिका को स्पॉट करने के लिए उनके घर या जिम के चक्कर नहीं काटने होंगे. दीपिका को एक ऐसा ही स्पॉट मिल गया, जहां उन्हे देखा जा सकेगा. कम से कम कुछ समय के लिए तो. या यूं कहें कि ये स्पॉट दीपिका से ज्यादा उनकी मुस्कान को मिला है. इस बार उनकी 'मुस्कान की चमकान' ने देसियों पर ही नहीं, बल्कि परदेसियों को भी अपना फैन बना लिया.
दरअसल, हुआ यूं कि ग्रीस के एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कुछ 'असली मुस्कानों' का एग्जिबिशन लगाया. इसमें दुनिया भर के लोगों को फीचर किया गया. कोविड महामारी के दौरान एयरपोर्ट बंद करना पड़ा था. जिसे अब फिर से लोगों के लिए खोल दिया गया है. आप इससे पहले पूछें कि एग्जिबिशन का इससे क्या वास्ता, तो वो भी बताते हैं. बात ऐसी है कि इस दौर ने सभी के मनोबल को कहीं-ना-कहीं कमज़ोर किया है. एयरपोर्ट पर आने वाले लोग इन मुस्कानों को देखें, उनके स्वागत में लगी ये मुस्कानें उनका मूड अच्छा कर दें, बस यही इस एग्जिबिशन के पीछे की सोच है.
खबर बाहर आते ही वायरल होने लगी. आखिर, दीपिका भारत की ओर से फीचर होने वाली शख्सियत थी. उनके फैन क्लब्स खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. दीपिका के फीचर हुए बस्ट की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर घूमने लगीं. बस्ट यानि आधी-मूर्ति, ज्यादातर धड़ से ऊपर का हिस्सा. बस्ट में दीपिका एक चोकर नेकलेस पहने दिखाई दे रही हैं. उनके बालों को बन के रुप में बांधा गया है. बस्ट के नीचे लगा डिस्क्रिप्शन कहता हैं, " भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुसकुराती हुई. ग्रे मार्बल. 2020 ए.डी.' अमेरिकन ग्रेमी अवॉर्ड विनर ने उनके बगल वाला स्पॉट हासिल किया. दरअसल इस एग्जिबिशन में अलग-अलग पेशे और राष्ट्रीयता के लोगों की मधुर मुस्कानें लगी हैं. दीपिका की स्माइल को इंडिया की स्माइल चुना गया. 



हालांकि, दीपिका की तरफ से इसपर ये खबर लिखे जाने तक कोई कमेंट नहीं आया है. वे इस समय शकुन बत्रा की अगली फिल्म के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शूट कर रही हैं.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement