वकीलों और दिल्ली पुलिस की झड़प का ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है
DCP वकीलों को रोकती रहीं, लेकिन किसी ने न सुनी.

2 नवंबर के दिन दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बवाल हुआ था. दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच लड़ाई हुई थी. कोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी गई थी. तोड़-फोड़ मच गई थी. एकदम भयंकर वाला सीन बन गया था. ये लड़ाई वहीं नहीं रुकी. कड़कड़डूमा कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट हर जगह वकीलों ने पुलिस का विरोध किया. पुलिसकर्मियों ने भी दिल्ली में पुलिस हेडक्वार्टर के सामने प्रदर्शन किया. तीस हजारी कोर्ट वाली घटना को अब 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिर भी पुलिस और वकीलों के बीच तनाव सातवें आसमान पर है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंप दी गई है. ये टीम ये पता लगाएगी कि 2 नवंबर के दिन क्या-क्या हुआ था. लड़ाई-झगड़े का असली जिम्मेदार कौन था.
वकीलों का कहना है कि पुलिस दोषी है. पुलिस का कहना है कि गलती वकीलों की थी. असल गलती किसकी थी? ये अभी साफ नहीं है.
खैर, इन सब आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कई सारे वीडियो भी सामने आ रहे हैं. किसी में पुलिस वकीलों को खदेड़ते दिख रही है. तो किसी में वकील पुलिसकर्मी को पीटते नजर आ रहे हैं. अब इन सबमें एक नया वीडियो भी शामिल हो गया है. तीस हजारी कोर्ट में लगे सीसीटीवी का एक फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज हिंसा कर रहे वकीलों को रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वकील उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. उल्टा डीसीपी की बात को इग्नोर करते हुए उन्हीं से लड़ने लगे.
समाचार एजेंसी ANI ने ट्विटर पर ये वीडियो डाला है.
#WATCH: CCTV footage of DCP North Monika Bhardwaj pleading before the lawyers to stop violence when a clash broke out between police and lawyers at Tis Hazari Court in #Delhi on November 2. pic.twitter.com/xFWZBP3Swp
— ANI (@ANI) November 8, 2019
वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर लोग वकीलों के खिलाफ लिख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'ये सारे वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि सभी वकीलों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.'
#WATCH: CCTV footage of DCP North Monika Bhardwaj pleading before the lawyers to stop violence when a clash broke out between police and lawyers at Tis Hazari Court in #Delhi on November 2. pic.twitter.com/xFWZBP3Swp
— ANI (@ANI) November 8, 2019
सभी वकील ऐसे है ये कहना सही नही है लेकिन ये जो लोग भी है उनका ऐसा असभ्यता भरा व्यवहार करना इनके पेशे को कलंकित करता है। बार काउंसिल को इनके विरुद्ध कड़ा निर्णय लेना चाहिए।
— Amarendra Bahubali (@jaimahishmati) November 8, 2019
जी भी वकील लीड कर रहे थे उनका लाइसेंस रद्द होना चाहिए और कम से कम 2,4 साल तिहाड़ जेल की सजा होनी चाहिए,,
— शिivमिshra"राष्ट्रभक्त"100%फॉलोबैक (@ShivMishra123) November 8, 2019
इसके अलावा एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है. जहां DCP मोनिका भारद्वाज वकीलों से बचकर भागती हुई दिख रही हैं-
Assault on DCP north Monika Bhardwaj caught on CCTV camera pic.twitter.com/gM1YIWhPjo
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) November 7, 2019
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी इस तमाम सीसीटीवी की जांच कर रही है, जो केस में अहम सुराग होंगे.
वीडियो देखें: