The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dad invites dead son's girlfri...

इस आदमी ने अपने मरे बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ जो किया, वो सबके बस की बात नहीं है

बहुत कलेजा चाहिए.

Advertisement
Img The Lallantop
कार्टर की तस्वीर के साथ केली
pic
विशाल
12 जून 2018 (Updated: 12 जून 2018, 02:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब केली सडर्स हाई स्कूल में पहुंची, तो उनके बॉयफ्रेंड कार्टर ने उनसे वादा किया कि केली को स्कूल प्रॉम में साथ ले जाएंगे. उस समय केली से एक साल बड़े कार्टर ग्रेजुएट हो चुके थे और दूसरे शहर के कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर चुके थे. लेकिन कार्टर को जब भी मौका मिलता था, वो केली से मिलने आ जाते थे.

लेकिन प्रॉम की तारीख से करीब एक महीने पहले कार्टर केली से मिलने के लिए गाड़ी लेकर निकले, लेकिन कभी पहुंचे ही नहीं.


केली और कार्टर
केली और कार्टर

सड़क पर तीन गाड़ियों का एक हादसा हो गया था, जिसमें कार्टर की गाड़ी भी शामिल थी. अपने बॉयफ्रेंड की मौत से केली बुरी तरह टूट गई थीं. यही हाल कार्टर के पेरेंट्स का भी था. उनका हाल यूं लिखकर बताया नहीं जा सकता, क्योंकि एक साल पहले ही उन्होंने अपना एक और बेटा खोया था.

पर जब कार्टर की मां को पता चला कि कार्टर की मौत से दुखी केली ने स्कूल प्रॉम जाने का आइडिया ड्रॉप कर दिया है, जो उनके दिमाग में एक आइडिया आया. केली प्रॉम जाने के लिए पहले ही ड्रेस खरीद चुकी थीं. कार्टर के पिता रॉब से केली का दुख देखा नहीं गया. तो उन्होंने अपने लिए एक सूट खरीदा और केली को उस इवेंट में जाने के लिए इन्वाइट किया, जिसका सपना वो पूरे बचपन से देखती आई थीं.


कार्टर की तस्वीर के साथ उसके पिता और केली
कार्टर की तस्वीर के साथ उसके पिता और केली

जब केली कार्टर के पिता के साथ प्रॉम पहुंचीं, तो वहां मौजूद ढेर सारे लोगों के आंसू आ गए. कार्टर के पिता बस यही सोच रहे थे कि कैसे वो अपने बेटे की गर्लफ्रेंड की मदद कर सकें, उसके इस इवेंट को यादगार बना सकें और उसका दुख कम कर सकें.

उन्होंने कार्टर को ट्रिब्यूट देते हुए प्रॉम पर सेलिब्रेट किया. अगर वो हादसा न हुआ होता, तो कार्टर उस रात केली के साथ होता. पर कार्टर के पिता ने केली को खुश करने की हरसंभव कोशिश की.


प्रॉम पर जाने से पहले केली और रॉब
प्रॉम पर जाने से पहले केली और रॉब

वैसे कोई कितनी भी कोशिश कर लेता, कार्टर को याद करके उस रात हर कोई रोया. इसके बाद कार्टर की मां ने जो कहा, वो किसी का भी दिल पिघला सकता है. उन्होंने कहा, 'मैंने सीखा है कि जब आप किसी और खुशी के लिए अपनी क्षमता से बढ़कर कुछ करते हैं, तो आपको और ताकत मिलती है. और मैंने बार-बार खुद को याद दिलाया कि मेरे पास अब भी दुनिया का बेस्ट हस्बैंड है.'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement