'दबंग 3' में विनोद खन्ना की जगह जिन्हें लिया गया है, वो देखकर विनोद ऊपर से ही मुस्कुरा रहे होंगे
'दबंग 2' की रिलीज़ के पांच साल बाद विनोद खन्ना का निधन हो गया था.
Advertisement

प्रमोद खन्ना को वीडियो में जनता से इंट्रोड्यूस करवाते सलमान और दूसरी तस्वीर में विनोद खन्ना के साथ सलमान.
फिल्म में प्रमोद के कास्ट किए जाने की मुख्य वजह उनकी और विनोद की पर्सनैलिटी में समानता होना है. वो दिखने और बोलने दोनों में ही विनोद खन्ना ही लग रहे हैं. और इस कैरेक्टर के लिए इतनी मेहनत इसलिए की जा रही क्योंकि फिल्म में चुलबुल और उसके पिता प्रजापति पांडे के बीच कई सारे सीन्स होते हैं. इनसे फिल्म को इमोशनल एंगल और कॉमिक रिलीफ दोनों मिलती है. आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दबंग 3' पिछली दो फिल्मों से पहले की कहानी दिखाएगी. क्योंकि 'दबंग 3' में जो होने वाला है, उसका कनेक्शन चुलबुल के पास्ट से है. सीरीज़ की दो फिल्मों में सोनू सूद और प्रकाश राज के बाद तीसरी किस्त में मेन विलन का रोल कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार किचा सुदीप. उनके अलावा इसमें अरबाज़ खान, माही गिल, टिनू आनंद, नीकितन धीर और गेस्ट अपीयरेंस में वारिना हुसैन (डांस नंबर) भी नज़र आएंगी. फिल्म की रिलीज़ डेट 20 दिसंबर, 2019 है.Introducing Pramod Khanna . . #Dabangg3 @sonakshisinha @PDdancing pic.twitter.com/wYDvcsQWw7
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 27, 2019
वीडियो देखें: सलमान खान की दबंग 3 के सेट पर शिवलिंग को ढंककर क्यों रखा गया है?