जिनकी फिल्में टेपकर सलमान खान दोबारा सुपरस्टार बने उनके साथ काम करने जा रहे हैं इरफान पठान
मगर क्रिकेटर इरफान पठान इस बात से नहीं, किसी और बात से खुशी में डूबे पड़े हैं.
Advertisement

फिल्म 'सेतु' के एक सीन में विक्रम. दूसरी तस्वीर में क्रिकेटर इरफान पठान. और आखिरी तस्वीर में 'सेतु' की हिंदी रीमेक 'तेरे नाम' के एक सीन में सलमान खान.
के देख सकते हैं.
इरफान पठान तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम के साथ अपना सिनेमाई डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन ये विक्रम की 58वीं फिल्म है, इसलिए इसे 'विक्रम 58' कहा जा रहा है. हिंदी भाषी ऑडियंस के लिए विक्रम का इंट्रोडक्शन ये है कि जिस फिल्म (सेतु) से प्रेरित होकर सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' बनी थी, उसके लीड हीरो विक्रम ही थे. विक्रम मणिरत्नम की 'रावण' (2010) में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ अहम किरदार में दिखाई दिए थे. अब बात इरफान की. 'विक्रम 58' में इरफान का किरदार एक पुलिसवाले का होगा. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अजय ग्नानामुथु. अजय इससे पहले 'डेमोंटे कॉलोनी' और 'इमैका नौड्डिगल' जैसी फिल्में बना चुके हैं. 'इमैका नौड्डिगल' से मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपना तमिल एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो नेगेटिव कैरेक्टर में दिखाई दिए थे और फिल्म भयानक हिट रही थी. खैर, इरफान का कहना का वो विक्रम की इस फिल्म में काम करने के लिए ज़्यादा एक्साइटेड इसलिए हैं क्योंकि इस फिल्म में उन्हें ए.आर रहमान के साथ काम करने का मौका मिलेगा. 'विक्रम 58' का म्यूज़िक रहमान कर रहे हैं.New venture,new challenge looking forward to it @AjayGnanamuthu
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 14, 2019
@iamarunviswa
@7screenstudio
@arrahman
@Lalit_SevenScr
#ChiyaanVikram58
@sooriaruna
@proyuvraaj
@LokeshJey
@VishalSaroee
pic.twitter.com/yZ99OZyJrl

फिल्म 'रावण' में ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम. और दूसरी तस्वीर में फिल्म के एक अन्य सीन में विक्रम.
अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में द हिंदू से बात करते हुए इरफान ने बताया कि जब उन्हें ये फिल्म सोशल मीडिया पर ऑफर हुई, तब वो इसे लेकर श्योर नहीं थे. मेकर्स से उनका पहला सवाल था कि 'मैं क्यों?'. इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें समझाया कि जो किरदार उनके पास है, उसके लिए इरफान सबसे परफेक्ट चॉइस हैं. इसके बाद वो लोग उनसे मिलने वडोदरा आए और इस मसले पर कायदे से बातचीत हुई. तब जाकर इरफान को लगा कि शायद कुछ इंट्रेस्टिंग हो सकता है और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी. इरफान का तमिल नाडु से एक पुराना कनेक्शन भी है. वो 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं.

विकेट लेने के बाद अपनी खुशी का इज़हार करते इरफान पठान.
जब इंडिया ने 2007 में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेली, उस टूर्नामेंट के फाइनल में इरफान को मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला था. क्यों? क्योंकि उन्होंने शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को बैक टू बैक बॉल पर पवेलियन पहुंचाकर इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का रास्ता साफ किया था. इस मैच में उन्होंने कुल तीन विकेट लिए थे. टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले वो वर्ल्ड के पहले बॉलर थे (2006, पाकिस्तान के खिलाफ). लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी और उम्र ने उनके करियर की लाइन-लेंग्थ खराब कर दी. इरफान भारतीय टीम की जर्सी में आखिरी बार 7 साल पहले यानी अक्टूबर 2012 (साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में) को दिखाई दिए थे.
वीडियो देखें: इंडियन क्रिकेट टीम के साथ 15 और लोगों की टीम इंग्लैंड गई है, जो एक ही वर्ल्ड कप दोबारा जीतेगी