कटप्पा के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वॉरंट
और हां, इसके पीछे कोई हल्का नहीं, गंभीर कारण है.

भारत की सबसे सफल फिल्म 'बाहुबली 2' में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज मुश्किल में फंस गए हैं. ऊटी की एक मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके और सात अन्य एक्टर्स के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है. सत्यराज के खिलाफ ये वॉरंट हिंसा के किसी मामले में नहीं, बल्कि कोर्ट की अवमानना करने की वजह से जारी किया गया है.
सत्यराज के अलावा सुरैय्या, आर. शरत कुमार, श्रीप्रिया, विजय कुमार, अरुण विजय, विवेक और चेरन के खिलाफ भी नॉन-बेलेबल वॉरंट है, जिसका केस एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट ने दायर किया था.
क्या है पूरा मामला
7 अक्टूबर 2009 को 'साउथ इंडिया सिने एक्टर्स असोसिएशन' ने चेन्नई में एक मीटिंग रखी थी. मीटिंग तमिल के एक डेली अखबार की आलोचना के लिए रखी गई थी, जिसने कथित तौर पर तमिल अभिनेत्रियों की छवि खराब करने वाला आर्टिकल छापा था.

सत्यराज
शिकायत करने वाले फ्रीलांस जर्नलिस्ट एम. रोजारियो ने ऊटी में यह कहते हुए केस दर्ज कराया कि एक्टर्स ने सिर्फ आर्टिकल छापने वाले अखबार की आलोचना करने के बजाय सभी पत्रकारों पर हमला किया था. केस दर्ज होने के बाद कोर्ट ने इन आठों एक्टर्स को 19 दिसंबर, 2011 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया.
तब से अब तक क्या हुआ
इधर जवाब में सभी एक्टर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में एक पिटीशन फाइल करते हुए गुजारिश की कि उन्हें ऊटी की कोर्ट में खुद हाजिर होने से छूट दी जाए. हालांकि, बाद में ये पिटीशन खारिज हो गई. 15 मई, 2017 को इस केस की सुनवाई होनी थी, लेकिन जब एक्टर्स नहीं हाजिर हुए, तो मैजिस्ट्रेट सेंतिकुमार राजावेल ने आठों एक्टर्स के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें:
हजरात, बाहुबली का 'प्रीक्वेल' आ रहा है!
'बाहुबली' में डायरेक्टर राजामौली को नोटिस कर पाए आप?
आपका बाहुबली-2 देखना अधूरा है, अगर ये बातें न जानीं तो
इस लड़के ने 2015 में ही बता दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!