The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • conned over 50 women pretext of marriage Delhi Police crime branch arrested

शादी के नाम पर 50 से ज्यादा औरतों को ठगा, जज भी बनीं शिकार, जाल में कैसे फंसाता था, खुद बताया

Delhi Police की crime branch ने महिलाओं को शादी का झांसा देकर पैसे ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने देश भर में 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. पर वो ये सब करता कैसे था?

Advertisement
Delhi crime branch conman jeevansathi matrimonial site
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. (फोटो: दिल्ली क्राइम ब्रांच)
pic
आनंद कुमार
20 सितंबर 2024 (Updated: 20 सितंबर 2024, 10:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police crime branch) ने शादी का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स के जरिए महिलाओं से दोस्ती करके उनसे पैसे ऐंठता था. गिरफ्तार आरोपी अब तक 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. इनमें उत्तर प्रदेश की एक महिला जज भी शामिल हैं. आरोपी खुद को भारत सरकार में सीनियर अधिकारी बताता था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली क्राइम ब्रांच के DCP संजय सेन ने मामले की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन और किडनैपिंग सेल में तैनात ACP सुशील कुमार और इंस्पेक्टर प्रियंका की टीम ने एक सूचना के बाद आरोपी मुकीम अयूब खान को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स पर उसने कई फर्जी आईडी बनाईं. और उसके जरिए महिलाओं को शादी का झांसा दिया. उसने बताया कि वह खुद को एक सीनियर अधिकारी बताता था. और उसके टार्गेट पर हाई-प्रोफाइल मुस्लिम अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं होती थीं. टार्गेट तय करने के बाद ऐसी महिलाओं से वह अपना मोबाइल नंबर शेयर करता था. और फिर उन्हें अपनी लुभावनी बातों में उलझा लेता था.

महिलाओं का भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने एक मनगढ़ंत कहानी बना रखी थी. वह बताता था कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है, जिसके बाद वह अपनी इकलौती बेटी की देखभाल करने में असमर्थ है. वह महिलाओं को अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीर भी दिखाता था. एक बार महिलाओं का भरोसा जीतने के बाद वह उनके परिवार से मिलकर शादी की बात करता था. फिर शादी की तारीख तय करता था. और शादी के लिए हॉल बुक करने या दूसरे खर्चे के लिए पैसे मांगता था. और फिर गायब हो जाता था.

ये भी पढ़ें - 251 रुपये में मोबाइल देने का झांसा देने वाले पर अब ड्राई फ़्रूट्स के जरिए 200 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने देश भर में 50 से ज्यादा महिलाओं को ठगा है. इनमें से एक महिला उत्तर प्रदेश में जज हैं. 38 साल का आरोपी मुकीम खान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. उसकी शादी 2014 में हुई थी. और उसके तीन बच्चे हैं.

वीडियो: Jammu and Kashmir Elections: कश्मीर के युवा लड़कों ने PM Modi पर क्या कहा?

Advertisement